प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दलितों के मसीहा बाबा साहेब भीमराव रामजी आम्बेडकर की जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक गरीब मां का बेटा, पिछड़े समाज से आने वाला आपका ये भाई अगर आज देश का प्रधानमंत्री है, तो ये भी बाबा साहेब की ही देन है.
आयुष्मान भारत योजना का किया उद्घाटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आम्बेडकर जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने बस्तर इंटरनेट योजना के पहले चरण का भी शुभारंभ किया जिसके तहत आदिवासी क्षेत्र के सात जिलों में फाइबर ऑप्टिक्स केबल के 40,000 किलोमीटर लंबे नेटवर्क को बिछाया जाएगा. प्रधानमंत्री ने एक आदिवासी महिला को चप्पल पहना कर उसका सम्मान भी किया.
उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आयुष्मान भारत योजना के पहले चरण को शुरू किया गया है जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों में बड़े बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा.”
प्रधानमन्त्री ने कहा, ” बीजापुर में लोक नायको का जन्म हुआ, इस महान धरती को नमन करता हुआ. ”
“जवान सड़क बनाने में , मोबाईल टावर लगाने में, स्कूल बनाने में, छत्तीसगढ़ के विकास में अपना योगदान देते है.”
“छ्तीसगढ़ के विकास और सुरक्षा में जवान शहीद भी हुए है, उनके लिए शाहिद पथ बनवाया गया, मैं उन शहीदों को नमन करता हूँ.”
प्रधानमन्त्री मोदी ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा की आज का दिन बहुत अहम है, आज बाबा साहब की जयंती है. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से हाथ उठा कर जय भीम के नारे लगवाये. इसकी के बाद उन्होंने कहा “बाबा साहब के नाम की गूंज में जो आशा जुडी है उसे मैं नमन करता हू.”
छतीसगढ़ से कई योजनाओं की शुरुआत करने की बात करते हुए पीएम ने कहा, “आज मैं फिर एक बार छतीसगढ़ आया हू, तो ग्राम स्वराज योजना की शुरुआत करने आया हूँ. केंद्र सरकार ने 4 साल में जो भी योजनायें लाई, वो सब महिलाओ, दलितों, पिछडो, आदिवासियों के लिए शुरू हुई.”
पीएम ने बताया कि ग्राम योजना 5 मई तक चलाया जायेगा.
बाबा साहब के बारे में बताते हुए पीएम ने कहा, “बाबा साहेब उच्च शिक्षित थे, चाहते तो ऐशों-आराम की जिंदगी बिता सकते थे, पर उन्होंने ऐसा नही किया.”
“विदेश से पढ़ कर वापस आये और अपना जीवन, दलितों, पिछड़े समुदायों, आदिवासियों के विकास में लगा दिया.”
“विकास की दौड़ में जो पीछे छुट गये और जिनको पीछे छोड़ दिया गया, उनमे आज चेतना जगी है, ये चेतना बाबा साहब की ही देन है.”
“एक गरीब मां का बेटा, पिछड़े परिवार से आने वाला, अगर आज देश का प्रधानमन्त्री है तो वह भी बाबा साहब कि देन है.”
“आम्बेडकर की वजह से पीएम बना”
“बाबा साहब की प्रेरणा से बीजापुर में मैं एक नई अभिलाषा जगाने आया हूँ, यह बताने आया हूँ कि केंद्र की सरकार आपकी आशा, आपकी अभिलाषाओ के साथ खड़ी है.”
“मैंने यह जिला(बीजापुर) ही क्यों चुना उसकी भी वजह है. पिछड़े जिले का जो लेबल बीजापुर में लगाया गया है, वो मिटाना है.”
“देश में ऐसे कई जिले हैं, जो पिछड़े है. 100 से अधिक जिले पिछड़ गये, क्यों?”
“पिछड़े जिलों के लिए नई योजनाये बनायेंगे.”
“नई सोच के साथ बीजापुर में नये पैमाने से काम होने जा रहा है.”
“जनवरी में मैंने 100 पिछड़े जिलो को बुलाया था. मैंने बोला था 3 महीने में जो आगे बढ़ेगा, मैं 14 अप्रैल को वहां आऊंगा.
“बीजापुर के अधिकारियों 100 दिनों ने क्षेत्र का विकास किया है. मैं बीजापुर के अधिकारियों को नमन करता हू.”
“छतीसगढ़ की धरती से आयुष्मान भारत योजना का प्रारम्भ हुआ है”
“देश की हर बड़ी पंचायत में, लगभग डेढ़ लाख जगहों पर सब सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.”
“1.5 गाँवों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनवायेंगे.”
“आप लोग मुझे सुझाव दीजिये की क्या नाम दिया जाये, ताकि अनपढ़ भी समझ सके इस योजना को नाम से.”
“आज़ादी के जश्न के साथ हम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हर क्षेत्र में जाल की तरह फैला देंगे”
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का फायदा बताते हुए पीएम ने कहा, ‘मधुमय, कैंसर, सांस लेने में बिमारी ये ऐसी बिमारी है जिनसे 60 % लोगो की मौत हो जाती है, पर इन्हें समय से पकड़ लिया जाये तो रोका जा सकता है, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर वही करेगा.”
“35 साल का युवा जाँच करवाए और उसे ब्लडप्रेशर की बिमारी का पता चल जाए तो वह इससे बच सकता है.”
अगला लक्ष्य 5 करोड़ logo को
अभिलाषी बीजापुर के साथ अभिलाषी छतीसगढ़ की भी बात की है.
“बस्तर में विश्वविद्यालय , मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे”
“10वी कक्षा की बच्ची ने यहाँ ड्रोन बनाया. मुझे ख़ुशी हुई”
“स्टील प्लांट का काम भी जल्दी ही शुरू हो जायेगा”