हिमाचल में सत्ता परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है. वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल पहुंचे हैं. जहां उन्होंने हिमाचल के बिलासपुर में एम्स की आधारशिला रखी और उसके बाद उन्होंने (pm modi lay foundation stone) वहां लोगों को संबोधित किया. यही नहीं पीएम मोदी ने ट्रिपल आईटी और कांगड़ा स्टील प्लांट का भी शिलान्यास किया.
पीएम ने एम्स की रखी आधारशिला (pm modi lay foundation stone):
- आपको बता दें कि इस दिनों BJP का फोकस हिमाचल की सत्ता परिवर्तन पर है.
- ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi lay foundation stone) की रैली पार्टी की ताकत को उभारने का काम करेगी.
- बता दें कि इसीलिए पीएम मोदी का हिमाचल दौरा पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है.
- पीएम मोदी आज हिमाचल के बिलासपुर में हैं.
- जहां उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी है.
- इसके बाद पीएम मोदी ने ट्रिपल आईटी और कांगड़ा स्टील प्लांट का शिलान्यास किया.
- वहीँ साथ ही उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया.
एम्स हिमाचलवासियों के लिए संजीवनी:
- उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के हर लड़ाई, देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए, देश की आन-बान-शान बचाने के लिए मेरे हिमाचल के वीर सपूतों ने बलिदान दिया है.
- अनगिनत परिवार हैं, जिन्होंने अपनी जवानी देश की सीमाओं की रक्षा में गंवा दी.
- हर क्षेत्र में हिमाचल ने अपनी एक पहचान बनाई है, शान-आन बनाई है
- अगर ऐसे हिमाचल के लिए कुछ करने का मौका मिले तो इससे बड़ा जीवन का सौभाग्य क्या होगा.
- हिमाचल बहुत बड़ा टूरिस्ट प्लेस है.
- देश के कोने-कोने से यात्री यहां आते हैं, अक्सर यहां की पहाड़ियों में किसी ना किसी कारण से बस की बस खाइयों में चली जाती है.
- अगर उन्हें ट्रॉमा-एम्स जैसी व्यवस्था मिल जाए तो हिंदुस्तान के किसी भी कोने से आए हुए आदमी के लिए हिमाचल की धरती उसका स्वास्थ्य ठीक करके घर लौटाएगी.
- इसके बाद टूरिस्ट के आने का भी मन करेगा.
- हमारी पार्टी के एक ट्रेजरर थे, शिमला के पास एक्सीडेंट हो गया था.
- अस्पताल जब ले जाना पड़ा तो रास्ते में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी.
- उनका फोन आया तो मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि हमारे परिचित हैं, मदद करो.
- हिमाचल में आने वाले लोगों को इस व्यवस्था का पता चलता है तो उसका विश्वास बढ़ जाता है.
- एम्स हिमाचलवासियों के लिए संजीवनी लेकर आया है.
- सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल के कबरेज को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की मीडिया का शुक्रिया भी किया है.
- उन्होंने कहा कि देश की मीडिया ने जिस तरह से उसे दिखाया और देश के जवानो का हौसला बुलंद किया वह काबिले तारीफ था.
ऐसा होगा बिलासपुर एम्स:
- बता दें कि शिमला-बिलासपुर रोड पर बनने वाला एम्स करीब 200 एकड़ में फैला हुआ है.
- पीएमओ के एक बयान के मुताबिक इस अस्पताल में करीब 750 बिस्तर होंगे.
- वहीँ इस अस्पताल के बनने में करीब 1350 करोड़ रुपए की लगत आएगी.
- अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा के अलावा भी कई सारी सुविधाएँ मिलेगी.
- जिसमे स्वास्थ्य नर्सिंग से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मेडिकल शिक्षा भी मुहैया कराई जाएँगी.
ये भी पढ़ें, गेहूं के बाद अब धान की रिकार्ड खरीद में जुटी सरकार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें