प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे उद्घाटन करने पहुचे हैं। ये स्मार्ट एक्सप्रेसवे गाजियाबाद, कुंडली और पलवल को जोड़ेगा जिससे दिल्ली के ट्रैफिक और प्रदूषण में कमी आएगी.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी करेंगे. इसे एक ग्रैंड शो बनाने के लिए मोदी सरकार ने जबरदस्त तैयारियां की हैं.
Live अपडेट्स-
-यूपी गेट पहुँचने वाले हैं PM मोदी
-4 पॉइंट्स पार कर चुके हैं PM मोदी, 3 पॉइंट्स अभी और बचे हैं.
-PM हाथ हिला कर मौजूद लोगों को अभिवादन कर रहे हैं
-अक्षरधाम तक पहुँच चुका है PM मोदी का काफिला.
-पीएम खुले वाहन में निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का मुआयना कर रहे हैं
-रोड शो यूपी गेट तक होना हैं.
-PM मोदी का रोड शो 7 किमी का हैं.
-अपनी कार के रूफ टॉप पर है पीएम मोदी.
-पीएम मोदी ने अपना रोड शो शुरू किया हैं.
-पीएम मोदी ने किया दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन
-इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे’ और ‘दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे’ के पहले चरण का उद्घाटन।
-निजामुद्दीन पहुंचे पीएम मोदी
-सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी है मौजूद
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खासियतें:
-96 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 841 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है.
-यमुना ब्रिज पर हाईवे के दोनों ओर सोलर सिस्टम लगे हैं.
-ये देश का पहला ब्रिज होगा, जिस पर वर्टिकल गार्डन, सोलर पावर सिस्टम और ड्रिप सिंचाई के इंतजाम होंगे.
-दिल्ली के निजामुद्दीन ब्रिज से यूपी के गाजियाबाद तक 6 लेन बनी हैं. इनमें से 4-4 लेन हाईवे की हैं.
-एक्सप्रेस वे के दोनों ओर 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल और पैदल यात्रियों के लिए 1.5 मीटर चौड़ा ट्रैक बना हुआ है.
-इस हाईवे का पहला चरण निजामुद्दीन से यूपी गेट, दूसरा चरण यूपी गेट से डासना, तीसरा चरण डासना से हापुड़ और चौथा चरण डासना से मेरठ में बना है
-इसका काम रिकॉर्ड 17 महीने यानि करीब 500 दिन में काम पूरा हुआ.
-दिल्ली से मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाने वालों को जाम से निजात मिलेगी.
-एक्सप्रेस वे से अब सिर्फ 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचा जा सकेगा.
-अभी 96 किमी दूरी तय करने में करीब 3 घंटे तक लग जाते हैं.