पीएम मोदी ने आज जनता को मन की बात के ज़रिये 29वी बार संबोधित किया है. जिसके तहत उन्होने जनता से कई मुद्दों पर अपने मन की बात रखी, साथ ही जनता के जवाबों को लेकर उन्होंने धन्यवाद भी किया है.
ब्लाइंड T-20 के खिलाड़ियों को दी बधाई :
- आपको बता दें कि पीएम मोदी ने खेल जगत की बात करते हुए ब्लाइंड T-20 खेल; की बात कही.
- बता दें कि आखों से देख पाने में लाचार खिलाड़ियों को पाकिस्तान को हरा कर जीत हांसिल करने पर उन्होंने बधाई दी है.
- इसके अलावा उन्होंने रिओ ओलंपिक्स की बात भी की और महिलाओं की इसमें भागी दारी की बात कही.
- साथ ही कहा कि यह एक प्रशंसनीय कदम है जब देश की महिलाएं देश का गौरव बढ़ा रही हैं.
- साथ ही उन्होंने देश में महिलाओं के लिंगानुपात की बात भी कि है.
- जिसके तहत कहा है कि पहले के अनुसार अब इस अनुपात में बदलाव आया है.
- साथ ही कहा कि देश मे बाल विवाहों पर भी रोक लगाई गयी है.
- इसके अलावा उन्होंने शिक्षा की बात करते हुए बालिकाओं की बात की.
- साथ ही कहा कि देश में बालिकाओं की शिक्षा का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
- जिसके बाद आने वाले समय में महिलाएं देश का गौरव और बढायेंगी.