प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पदभार को संभालने के साथ ही देश की जनता को संबोधित करने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम को उन्होंने मन कि बात का नाम दिया था. इस कार्यक्रम के ज़रिये वे देश में होने वाले विकास और कई वर्तमान मुद्दों पर चर्चाएँ करते हैं. साथ ही जनता को कई बातों से अवगत भी कराते हैं. इसी क्रम में वे आगामी 26 मई को भी मन की बात करबे वाले हैं. परंतु इस बार मन की बात कुछ अलग होने जा रही है.
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन करेंगी पुस्तक का विमोचन :
- पीएम मोदी हर माह एक कार्यक्रम के ज़रिये अपने मन की बात देश की जनता के सामने रखते हैं.
- इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के ज़रिये किया जाता है और यह हर दूर-दराज़ के इलाकों तक पहुँचता है.
- परंतु इस बार 26 मई को पीएम मोदी जो मन की बात करने जा रहे हैं वह कुछ अलग तरीके से करने जा रहे हैं.
- गौरतलब है कि इस बार पीएम मोदी अपने मन की बात एक पुस्तक के ज़रिये करेंगे.
- बता दें कि इस पुस्तक का विमोचन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा किया जाना है.
- 26 मई को बीजेपी पार्टी को सरकार बनाए तीन वर्ष पूरे हो जायेंगे,
- जिसके तहत इस अवसर पर पीएम मोदी जनता को पुस्तक के जरिये संबोधित करेंगे.
- ख़ास बात यह है कि इस पुस्तक का विमोचन राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा.
- यही नहीं इस पुस्तक की पहली प्रति खुद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी जायेगी.
- राष्ट्रपति भवन में इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के सभी राजनैतिक दिग्गज
- आपको बता दें कि इस दिन पीएम मोदी असम का भी दौरा करेंगे साथ ही वहां पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
- आपको बता दें कि असम में देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन भी किया जाएगा जो खुद पीएम मोदी करेंगे.
- बता दें कि यह पुल ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी पर बनाया गया है जो असम और अरुणाचल प्रदेश की दूरी को कम करने में सहायक होगा.