संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवम्बर से शुरू हो चुका है, जिसके तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन पहुँच चुके हैं।
वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कर रहे हैं बैठक:
- संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवम्बर से शुरू हो चुका है।
- जिसके तहत शुक्रवार की कार्यवाही के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन पहुँच चुके हैं।
- जहाँ पीएम मोदी संसद स्थित अपने चैम्बर में केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
- बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और अनंत कुमार मौजूद हैं।
नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे के चलते नहीं हुई कार्यवाही:
- वहीँ संसद में नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे के चलते पिछले दो दिनों से कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
- लोकसभा को पहले दिन दिवंगत सदस्यों के सम्मान में स्थगित कर दिया गया था।
- वहीँ अगले दिन नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामें के बाद सदन को स्थगित करना पड़ा।
- इसके अलावा राज्य सभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई और सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा।
- हालाँकि, राज्य सभा में केंद्र सरकार कई प्रस्ताव ले कर आई।
चर्चा की जगह सिर्फ हंगामा कर रहा है विपक्ष:
- संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि, वो नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
- लेकिन सदन में विपक्ष ने चर्चा की जगह नोटबंदी के फैसले को वापस लेने के लिए दबाव बनाने के चलते दो दिन सदन को बाधित किया।
- शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष ने इस विषय पर चर्चा की मांग की थी।
- लेकिन, सत्र शुरु होते ही विपक्ष चर्चा छोड़कर नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग पर अदा हुआ है।