Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

PM मोदी के 10 वादे बदल देंगे कश्मीर का भविष्य

PM Narendra Modi future of kashmir

PM Narendra Modi future of kashmir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कश्मीर के शानदार भविष्य के बारे में बताया. साथ ही नौजवानों को मुख्यधारा और नीति निर्धारण की भी बीत कही. उन्होंने वादा किया कि वहां कि जनता को करप्शन से लगाम लगाएंगे. पीएम मोदी द्वारा कश्मीरियों के लिए किए गए वो मुख्य 10 वादें:-

#1. सफाईकर्मियों के साथ न्याय
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के दूसरे राज्यों में सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई कर्मचारी एक्ट लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के सफाई कर्मचारी को इसका लाभ नहीं था. अब उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा.

#2 दलितों के हक़ की बात

देश के दूसरे राज्यों में दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून लागू है, वहीं जम्मू-कश्मीर में ऐसा नहीं था. अब जम्मू-कश्मीर के दलितों को भी इसका फायदा मिलेगा.

#3 अल्पसंख्यकों की सुरक्षा
देश को दूसरे प्रदेशों अल्पसंख्यकों के हक के लिए माइनॉरिटी एक्ट लागू है, जबकि जम्मू-कश्मीर में ऐसा नहीं था. अब इस सूबे में भी ये एक्ट लागू होगा.

#4 मजदूरों को मिलेगी वाजिब मजदूरी
देश के दूसरे राज्यों में श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए मिनिमम वेजेज एक्ट लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ये सिर्फ कागजों पर ही मिलता था, जो कि अब मिलेगा.

#5 कर्मचारी-पुलिस से फायदे का वादा
नई व्यवस्था में केंद्र सरकार की ये प्राथमिकता रहेगी कि राज्य के कर्मचारियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को दूसरे केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों और वहां की पुलिस के बराबर सुविधाएं मिलें.

#6. रोजगार दिलाने का वादा
जल्द ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में केंद्रीय और राज्य के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इससे स्थानीय नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. यहां केंद्र की पब्लिक सेक्टर यूनिट्स और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को भी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

#7. भ्रष्टाचार मुक्त होगा राज्य
उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन में एक नई कार्य संस्कृति लाने, पारदर्शिता लाने का प्रयास किया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले की सरकारें कानून बनाकर वाहवाही लूटती थीं, वो भी ये दावा नहीं कर पाती थीं कि उनका कानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होगा. उन कानूनों के लाभ से जम्मू-कश्मीर के लोग वंचित रह जाते थे. शिक्षा के अधिकार के लाभ से जम्मू-कश्मीर के बच्चे अब तक वंचित थे.’

#8: पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को वोट देने का का अधिकार
जम्मू-कश्मीर में दशकों से, लाखों लोग हैं जिन्हें लोकसभा के चुनाव में तो वोट डालने का अधिकार था, लेकिन वो विधानसभा और स्थानीय निकाय के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते थे. ये वो लोग हैं जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत आए थे.

#9.ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल का वादा
पीएम मोदी ने कहा कि मैं राज्य के गवर्नर से ये भी आग्रह करूंगा कि ब्लॉक डवलपमेंट काउंसिल का गठन, जो पिछले दो-तीन दशकों से लंबित है, उसे पूरा करने का काम भी जल्द से जल्द किया जाए.

#10. युवाओं को नेतृत्व
उन्होंने युवाओं के लिए कहा- मेरे युवा, जम्मू-कश्मीर के विकास का नेतृत्व करेंगे और उसे नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. वो तमाम क्षेत्रों में कश्मीर को रिप्रजेंट करेंगे.

कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव
जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए हटाए जाने के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में होने वाले विधानसभा के चुनाव का जिक्र भी किया. पीएम मोदी ने आगामी ईद का भी जिक्र करते हुए भरोसा दिलाया कि किसी को त्योहार मनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सभी चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों, नई सरकार बने, मुख्यमंत्री बने. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा देता हूं कि आपको बहुत ईमानदारी के साथ, पूरे पारदर्शी वातावरण में अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा.

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”More News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” withids=”” displayby=”national_categories” orderby=”date”]

Related posts

Abu Dujana Killed in Pulwama Encounter

Anil Tiwari
7 years ago

कुभ्म 2019: माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

UPORG Desk 5
6 years ago

स्मृति से छीना गया HRD मंत्रालय, प्रकाश जावड़ेकर संभालेंगे मंत्रालय

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version