गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस प्रचार में दमखम के साथ जुटी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी आज गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. जबकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी गुजरात में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी
बीजेपी का विकास पाइपलाइन, कांग्रेस का विकास हैण्डपम्प:
- मोरबी में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विकास हैण्डपम्प है तो बीजेपी का विकास पाइपलाइन.
- उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी को इतना आगे कर दिया गया है कि 100 साल में भी गुजरात पीछे नहीं जायेगा.
- जल संरक्षण के लिए सरकार ने कई योजनाओं को शुरू किया.
- पानी बचाने और उसका महत्व समझाने का प्रयास किया.
- हमने इतनी मोटी पाइपलाइन दी की एक मारुती कार निकल जाए.
- गुजरात के विकास पर सवाल उठाने वाले विकास की परिभाषा नहीं समझते हैं.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस जैसा खुद का विकास नहीं करेगी.
- वो जनता का विकास करती है.
- वो गुजरात की जमीन पर आकर गुजरात के बारे में अनाप-शनाप भाषा बोल रहे हैं.
- हमनें चार कृषि विश्व विद्यालय दिए हैं गुजरात को जो कि कांग्रेस से अधिक है.
- किसानों की आमदनी बढ़ी है और किसान खेती से अधिक फसल उगाता है.
- एक ही परिवार देश में वर्षो से राज करता रहा है.
- उन्हें पसंद नहीं कि गुजरात का एक आदमी देश का प्रधानमंत्री बन गया.
- यूरिया को लेकर जो नियम हमने बनाये उससे कालाबाजारी पर रोक लगी.
- सब्जी से लेकर हर प्रकार के उत्पदों की कालाबाजारी पर रोक लगाई.
- 100 दिनों में एक लाख से अधिक तालाब बनाये गए.
- मत्स्य उद्योग को सरकार ने बढ़ावा दिया है.
- मैंने भूकंप के दौरान भी मोरबी की काफी मदद की थी
- लेकिन मुंह पर रुमाल रखकर मोरबी आई थीं इंदिरा गांधी.
- मेरा मोरबी से पुराना रिश्ता है, मैं आप लोगों से फरियाद करने के लिए आया.
- विरोधी बौखला गए हैं क्योंकि हमने भ्रष्टाचार ख़त्म कर दिया.