प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के शियामेन में आयोजित 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन के बाद म्यांमार के लिए रवाना हो गये। बता दें ब्रिक्स सम्मेलन के आखिरी दिन पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के प्रमुखों के बीच यह पहली बैठक थी। जिसमें दोनों देशों के बीच सकारात्मक मुलाकात हुई।
यह भी पढ़ें… भारत-चीन के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने की बनी सहमति
म्यांमार दौरे पर निकले पीएम मोदी :
- प्रधानमंत्री मोदी चीन में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद म्यांमार दौरे के रवाना हो गये।
- वह म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव के निमंत्रण पर 5 से 7 सितंबर तक म्यांमार के दौरे पर होंगे।
- बता दें कि यह मोदी की पहली द्विपक्षीय म्यांमार यात्रा होगी।
- म्यांमार दौरे के दौरान मोदी पारस्परिक हितों पर स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति क्याव से भी मुलाकात करेंगे।
- वह म्यांमार के नेपीथा के अलावा यांगून और बगान भी जाएंगे।
यह भी पढ़ें… ब्रिक्स फोरम में जिनपिंग ने ‘बेल्ट एंड रोड परियोजना’ को सराहा
पीएम मोदी 3 दिवसीय चीन दौरा :
- पीएम मोदी ने नौवें ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन में हिस्सा लिया।
- चीन के शियामेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बड़ी मुलाकात हुई।
- दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक मुलाकात हुई ।
- ब्रिक्स सम्मेलन के लिए पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को बधाई दी।
- पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों के रिश्तें और मजबूत हुए।
- दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में शांति के लिए संवाद बढ़ाने पर जोर दिया गया और बार्डर पर शांति बनाए रखने की सहमति बनी।
- डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के प्रमुखों के बीच यह पहली बैठक थी।
- पांच सदस्यीय देशों के समूह की वार्षिक बैठक के दौरान आर्थिक, सुरक्षा एवं अन्य बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें… दक्षिण अफ्रीका में होगा 10वां ब्रिक्स सम्मेलन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें