Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

नेतन्याहू इस साल के हमारे पहले महत्वपूर्ण अतिथि हैं : पीएम मोदी

राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ इजारयल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच फिल्म, होम्योपथी और ऑल्टरनेटिव मेडिसिन समेत नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

नए युग की हुई शुरुआत : पीएम मोदी

नौ समझौतों पर हस्ताक्षर के बाद साझा प्रेस कॉ़न्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने इन समझौतों को नए युग की शुरुआत करार दिया तो नेतन्याहू ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि उनके भाषण रॉक कंसर्ट की तरह होते हैं। इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि भारत ने आतंकवाद झेला है।

ये भी पढे: चिट्ठी में हुआ बड़ा खुलासा, ‘ब्लू फिल्म’ देखकर बाबा…

किन-किन क्षेत्रों में हुए हस्ताक्षर

भारत औऱ इजरायल के बीच फिल्म, साइबर सुरक्षा, पेट्रोलियम, विमान सेवा, रक्षा क्षेत्र, होम्योपैथी, साइंस, टेक्नॉलजी और सौर ऊर्जा सहित नौ समझौते हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम साइबर सुरक्षा, फिल्म और ऑइल जैसे क्षेत्रों में इजरायल के साथ मिलकर काम करेंगे।

भारत औऱ इजरायल के बीच

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘’हमारे लिए यह बेदह महत्वपूर्ण पल है, मैं इजरायल के पीएम का उनके भारत दौरे पर फिर से स्वागत करता हूं. ‘’पीएम मोदी ने कहा कि नेतन्याहू इस साल के हमारे पहले महत्वपूर्ण अतिथि हैं।

ये भी पढ़ें : 27 अगस्त : इतिहास के पन्नों में आज के दिन क्या है ख़ास

दोनों देशों को आगे लाने के लिए खुलेगा इंडियन कल्चर

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’पीएम नेतन्याहू और मैं अपने रिश्ते में एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं. इजरायल और भारत दोनों का ही इतिहास हजारों साल पुराना है. इजरायल और भारत दोनों देशों ने कभी अपना इतिहास नहीं भूला.’’ पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों को करीब लाने के लिए इजरायल में एक इंडियन कल्चरल सेंटर खुलेगा।

ये भी पढ़ें : केजरीवाल मेरे भगवान रहे हैं पर FIR जरूरी: कपिल मिश्रा

दोनों देशों के संबंधों के 25 साल

उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और इजरायल अपने राजनयिक संबंधों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुलाई 2017 में इजरायल की यात्रा पर गए थे और अब नेतन्याहू भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। बेंजामिन नेतन्याहू दिल्ली, आगरा, अहमदाबाद और मुंबई जाएंगे. उनके साथ एक कारोबारी शिष्टमंडल भी भारत आ रहा है.

 

 

Related posts

लंबी बीमारी से जूझ रहे पूर्व जस्टिस अल्तमस कबीर का हुआ निधन!

Vasundhra
8 years ago

संदीप कुमार का बचाव करने वाले आशुतोष को लेकर ‘आप’ में कलह!

Kamal Tiwari
8 years ago

2018 के आखिरी ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी, ”2018 हम सब को गौरव से भर देने वाला है”

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version