आज सिखों के दसवें गुरु,गुरु गोविन्द सिंह का 350वाँ प्रकाश पर्व है. इस उपलक्ष्य पत्र प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम में शिरकत करने पटना पहुँचे है. बताया जा रहा है कि उन्होंने यहाँ एक विशेष डाक टिकट का लोकार्पण किया. जिसके बाद वे पटना स्थित गाँधी मैदान से जनता को संबोधित किया है.
पूरे विश्व को इस महान व्यक्तित्व के बारे में हो पता :
- उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार ने इस पर्व पर पूरे विश्व में आयोजन किया है.
- ऐसा इसलिए किया गया है ताकि पूरे विश्व को पता हो कि 350 साल पहले यह महान व्यक्तित्व जन्मे थे.
- यही नहीं अपने भाषण में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया.
- उन्होंने कहा कि गुरुगोबिंद सिंह जी महाराज एक आदर्शवादी व्यक्तित्व थे.
- जिन्होंने अपने आँखों के सामने अपने परिवार का बलिदान देखा था.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने देश को आदर्शवादी रहना सिखाया.
- यही नहीं उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बंधा था.
- उनके लिए देश में कोई ऊँच-नीच नहीं थी सभी एक थे.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व का जीवन सभी को प्रेरणा देता है.
- उन्होंने यह भी कहा कि मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे ऐसे महान व्यक्तित्व के आगे सर झुकाने का अवसर मिला है.
- अपने भाषण में उन्होंने नितीश कुमार के शाराबबंदी के निर्णय की भी प्रशंसा की.
- साथ ही कहा कि उनके द्वारा उठाया गया यह कदम पूरे देश में बिहार का नाम रौशन करेगा.
- इसके साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित किया.
- जिसमे उन्होंने कहा कि इस प्रकाश पर्व को ज्ञान के प्रकाश के रूप में मनाया जाए.