आज समूचे भारत में शिवरात्री का महापर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर तमाम राजनेताओं ने इस महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमन्त्री मोदी आज कोयंबटूर दौरे पर रहेंगे. वहां पर स्थित ईशा योग केंद्र में आदियोगी शिव की 112 फुट ऊंची विशाल प्रतिमा का उद्घाटन करेंगें.
प्रधानमन्त्री मोदी का एक दिन का दौरा
- मोदी का कोयंबटूर दौरा एक दिन का होगा.इस दौरान वो महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में शिरकत करेंगें.
- ईशा योग केंद्र जाकर प्रधानमन्त्री मोदी 112 फीट ऊँची शिव प्रतिमा का उद्घाटन करेंगें.
- मोदी के एक दिन के दौरे में राज्य के आसपास कड़ी सुरक्षा और घेराबंदी होगी.
- प्रधानमन्त्री मोदी शाम साढ़े पांच बजे शहर के बाहरी इलाके में स्थित सुलूर हवाईअड्डे पहुंचेंगें.
- इस दौरान सुरक्षा की रणनीति तय करने के लिए एक बैठक भी हुई.
- इस उच्च स्तरीय बैठक में इस दौरे के बारे में विभिन्न रूप से चर्चा हुई.
आयोजन स्थल पर हेलीकॉप्टर
- प्रधानमन्त्री मोदी मूर्ति का उद्घाटन करने स्थल पर हेलीकाप्टर द्वारा पहुंचेंगें.
- उच्च स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर टी एन हरिहरन की अध्यक्षता में हुई.
- जिला कलेक्टर के अलावा हवाईअड्डे के निदेशक प्रकाश रेड्डी,
- जिले के वरिष्ठ अधिकारी और योग केंद्र के कुछ अधिकारी मौजूद रहे.
- प्रधानमन्त्री की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए करीब
- 4000 पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.जो प्रधानमन्त्री की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगें.
- प्रधानमन्त्री मोदी यहाँ पर तीन घंटे तक रुकेंगें.
- जिसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगें.