आज वित्त मन्त्री अरुण जेटली द्वारा 2017 का आर्थिक बजट पेश किया गया.बजट की योजनाओं ने आम जनता को नोटबंदी के दर्द से काफी राहत दी है.आज पेश हुए बजट पर आम आदमी से लेकर राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गयी हैं.प्रधानमन्त्री मोदी भी अपने संबोधन में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
हर सपने को साकार करने का ठोस कदम
- प्रधानमन्त्री मोदी ने बजट 2017 की सरहाना की.
- उन्होंने बोला योजनाओं को इस तरह से रखा गया है की
- देश में मौजूद हर वर्ग का सपना साकार हो सके.
- प्रधानमन्त्री मोदी ने इसे उत्तम बजट करार दिया.
- आम बजट और रेलवे बजट का एकसाथ पेश होंना
- ऐतिहासिक कदम है जो ट्रांसपोर्ट क्षेत्र को काफी बढ़ावा देगा.
बजट 2017 किसानों के हित में
- इस बजट का लक्ष्य किसानों का विकास करना है.
- देश में व्याप्त गरीब किसान वर्ग के हालात में सुधार लाना है.
- बजट में सबसे ज्यादा योजनायें गरीब किसान,दलित और पीड़ित वर्ग के लिए हैं.
- रेलवे बजट का उद्देश्य हो रहीं रेल दुर्घटनाओं को रोकने का है.
- साथ ही हर वो प्रयास जिससे आम जनता को लाभ मिल सके.
- प्रधानमंत्री बोले आवास क्षेत्रों के लिए भी ये बजट नए आयाम स्थापित करेगा.
- केंद्र सरकार के काले धन और भ्रष्टाचार में कमी लाने के अथक प्रयास
- इस बजट में साफ़ झलक रहे हैं.
- छोटे व्यवसायों को वैश्विक स्पर्धा में लाने का प्रयास है ये बजट.
- प्रधानमन्त्री मोदी ने बोला की ये बजट देशह के विकास में अहम
- योगदान देगा.मोदी ने वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय को
- देश का उच्चस्तरीय बजट पेश करने पर बधाई दी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें