प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम ने यहां मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया. इस मौके पर तीन दिवसीय आदि उत्सव की भी शुरुआत हुई.
मंडला पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस का किया उद्घाटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. मंडला पहुचे पीएम का भव्य स्वागत हुआ. पीएम ने यहां पर मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया. इस मौके पर तीन दिवसीय आदि उत्सव की भी शुरुआत की गई. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित भी किया.
उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज और कृषि तथा कृषक कल्याण मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव भी उपस्थित रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत आदिवासी भाषा में बोलकर की. पीएम ने अपने सम्बोधन में कहा- पीएम मोदी ने यहां भाषण में कहा कि आदिवासी भाईयों ने हमेशा ही देश के लिए काम किया है, फिर चाहे वो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई हो या फिर देश का विकास हो.
PM Shri @narendramodi launches Rashtriya Gram Swaraj Abhiyan on National Panchayati Raj Day in Mandla, MP. pic.twitter.com/LOtN4zkZu5
— BJP (@BJP4India) April 24, 2018
मोदी ने इस दौरान यहां त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा का स्वागत किया और कहा कि जैसे यहां पर गोंड परंपरा का इतिहास है, वैसे ही त्रिपुरा में आदिवासी लोगों का बहुत बड़ा इतिहास है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की पहचान यहां के गांवों से ही है, महात्मा गांधी ने भी इस बात को दोहराया था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी को साथ लेकर बापू के सपनों को पूरी करेगी.
पीएम ने कहा, ‘देश में एक लाख से ज्यादा महिला सरपंच’
‘त्रिपुरा में एतिहासिक काम हुआ’
‘त्रिपुरा में बीजेपी ने सरकार बनाई’
‘मा नर्मदा ने जिंदगी देने का काम किया.’
‘गांधी के सपने को साकार करने का अवसर’
गांधी जी ने कहा था कि भारत की पहचान गाँवों से है.’
‘जीना शान से, संकल्प के साथ’
‘गाँव के लिए कुछ करने का संकल्प है.’
‘पंचायती राज दिवस पर सभी पंचायत के प्रतिनिधि संकल्प करें कि हमारे गांव में कोई भी बच्चा पढाई से वंचित ना रह जाएं’
‘हम जनप्रतिनिधि सरकार के सेवक नहीं है, हम जनता की सेवा के लिए चुनकर आते हैं.’