Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

हम जनप्रतिनिधि सरकार के सेवक नहीं, जनता के सेवक हैं: पीएम मोदी

pm-modi-panchayati-raj-day-rashtriya-gramin-swaraj-abhiyan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम ने यहां मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया. इस मौके पर तीन दिवसीय आदि उत्सव की भी शुरुआत हुई.

मंडला पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस का किया उद्घाटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं.  मंडला पहुचे पीएम का भव्य स्वागत हुआ. पीएम ने यहां पर मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया. इस मौके पर तीन दिवसीय आदि उत्सव की भी शुरुआत की गई. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित भी किया.

pm-modi-panchayati-raj-day-rashtriya-gramin-swaraj-abhiyan

उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज और कृषि तथा कृषक कल्याण मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव भी उपस्थित रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत आदिवासी भाषा में बोलकर की. पीएम ने अपने सम्बोधन में कहा- पीएम मोदी ने यहां भाषण में कहा कि आदिवासी भाईयों ने हमेशा ही देश के लिए काम किया है, फिर चाहे वो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई हो या फिर देश का विकास हो.

मोदी ने इस दौरान यहां त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा का स्वागत किया और कहा कि जैसे यहां पर गोंड परंपरा का इतिहास है, वैसे ही त्रिपुरा में आदिवासी लोगों का बहुत बड़ा इतिहास है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की पहचान यहां के गांवों से ही है, महात्मा गांधी ने भी इस बात को दोहराया था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी को साथ लेकर बापू के सपनों को पूरी करेगी.

पीएम ने कहा, ‘देश में एक लाख से ज्यादा महिला सरपंच’

‘त्रिपुरा में एतिहासिक काम हुआ’

‘त्रिपुरा में बीजेपी ने सरकार बनाई’

‘मा नर्मदा ने जिंदगी देने का काम किया.’

‘गांधी के सपने को साकार करने का अवसर’

गांधी जी ने कहा था कि भारत की पहचान गाँवों से है.’

‘जीना शान से, संकल्प के साथ’

‘गाँव के लिए कुछ करने का संकल्प है.’

‘पंचायती राज दिवस पर सभी पंचायत के प्रतिनिधि संकल्प करें कि हमारे गांव में कोई भी बच्चा पढाई से वंचित ना रह जाएं’

‘हम जनप्रतिनिधि सरकार के सेवक नहीं है, हम जनता की सेवा के लिए चुनकर आते हैं.’

Related posts

कैबिनेट विस्तार से पहले अब कलराज मिश्र ने दिया इस्तीफा

Kamal Tiwari
7 years ago

श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के बाद प्रशांत भूषण ने मांगी माफी!

Deepti Chaurasia
8 years ago

मुंबई- सेना का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद कई सेंटर्स पर परीक्षा रद्द, जांच में जुटी पुलिस

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version