प्रधानमन्त्री मोदी ने आज ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को उनके जन्मदिवस पर ट्विटर के ज़रिये याद किया. अपने ट्वीट में उन्होनें बीजू पटनायक द्वारा किये गए समाज सुधार की ओर किये गए कार्यों को याद किया.
परिश्रम और सकारत्मक रवैये से जाने गए
- प्रधानमन्त्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा की बीजू बाबा अपने
- परिश्रम और सकारत्मक व्यवहार के लिए जाने जाते थे.
- इसी व्यवहार के ज़रिये उन्होनें हजारों जिंदगी में रौशनी भरी.
- मैं बीजू बाबा की जन्म तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.
शेर- ए उत्कल के नाम से मशहूर
- ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक शेर- ए उत्कल के नाम से जाने जाते हैं.
- बीजू पटनायक का निधन साल 1997 में हुआ था.
- ओडिशा के मुख्यमंत्री के पद पर वो दो बार रह चुके हैं.
- वर्तमान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दिवंगत बीजू पटनायक के
- सुपुत्र हैं.बीजू पटनायक का विवाह ज्ञान पटनायक से हुआ था.
- इनकी बेटी गीता मेहता अंग्रेजी लेखिका हैं.
- बीजू पटनायक के सबसे बड़े बेटे प्रेम पटनायक दिल्ली में उद्योगपति हैं.
- ओडिशा की सरकार ने बीजू पटनायक के नाम पर कई संस्था खोल रखीं हैं.
- बीजू पटनायक एअरपोर्ट, बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी और कई अन्य.
- ओडिशा में इनका जन्म दिवस पंचायत राज दिवस के रूप में मनाया जाता है.
On his birth anniversary, I pay my tributes to the beloved Biju Babu. He served society with diligence & positively impacted many lives.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें