राष्ट्रपति मुख़र्जी,प्रधानमन्त्री मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने वरिष्ठ केरल सांसद ई अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया है.आज सुबह ई अहमद का हृदयघात से निधन हो गया.वो दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे.
ई अहमद पूर्व यूपीए मंत्री थे
- केरल के वरिष्ट सांसद ई अहमद कांग्रेस में काफी समय से कार्यरत थे.
- 79 वर्ष की आयु में इनका निधन हुआ.
- मंगलवार को राष्ट्रपति मुख़र्जी के अभिभाषण के दौरान ई अहमद की तबियत बिगड़ी थी.
- संसद के सेन्ट्रल हाल में ई अहमद राष्टपति के संबोधन के वक़्त बेहोश हो गए थे.
- विभिन्न राजनीतिक हस्तियों ने ई अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया.
- ट्विटर के जरिये सबने अपने शोक सन्देश व्यक्त किये .
- प्रधानमन्त्री मोदी,राष्ट्रपति मुख़र्जी और राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.
प्रधानमन्त्री मोदी ने दुख जताया
- केरल के वरिष्ट सांसद और यूनियन मुस्लिम लीग के राजनेता थे ई अहमद.
- प्रधानमन्त्री मोदी ने दुःख व्यक्त कर बोला.
- भारत की राजनीति में उनका अहम योगदान हमेशा याद रहेगा.
- पश्चिम एशिया के साथ भारत के सम्बन्ध मज़बूत करने के लिए .
- ई अहमद ने बहुत अहम योगदान दिया था.
- प्रधानमन्त्री मोदी नी आज सुबह जाकर ई अहमद के पार्थिव शरीर पर.
- श्रद्धांजलि अर्पित की इसके अलावा ट्वीट भी किया .
- प्रधानमन्त्री ने ट्वीट कर कहा उनका व्यक्तित्व हमेशा याद रहेगा.
Saddened by the demise of Mr. E Ahamed, a veteran political leader who served the nation with great diligence. My condolences.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2017
Heartfelt condolences over sad demise of IUML President, former Minister and MP, #EAhamed, who was a friend and colleague of long years,
— President Mukherjee (@POI13) February 1, 2017
#EAhamed was a tireless campaigner for welfare of underprivileged, his services to the nation will be long remembered #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) February 1, 2017