गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी सभाओं का दौर चल रहा है. पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हैं. लेकिन इसी बीच पीएम मोदी और राहुल गाँधी के प्रस्तावित रोड शो रद्द कर दिए गए हैं. दोनों नेताओं को अहमदाबाद में रोड शो करने थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया. है. वहीँ हार्दिक पटेल का रोड शो भी स्थगित कर दिया गया है.
रोड शो हुआ रद्द, पीएम करेंगे रैली:
- सूत्रों के मुताबिक, पाटीदार नेता के रूप में उभर रहे हार्दिक पटेल को भी रोड शो करने की परमिशन नहीं दी गई है.
- अहमदाबाद के स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया है.
- प्रशासन ने हवाला दिया है कि अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है.
- लिहाजा पीएम मोदी और राहुल गांधी की रोड शो करने की अपील खारिज कर दी गई है.
- बता दें कि गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के पूर्व प्रचार अभियान चल रहा है.
- गुजरात चुनाव के दौरान अहमदाबाद में ‘लोन वोल्फ अटैक’ की आशंका जताई गई है.
- अहमदाबाद पुलिस ने भी कानून व्यवस्था का हवाला देकर रोड शो को मंजूरी देने से मना कर दिया है.
- सूत्रों के मुताबिक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी रोड शो में शामिल होने वाले थे.
- वहीँ पीएम मोदी शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर रैली को संबोधित करेंगे.
- इस कार्यक्रम में अभी तक कोई फेरबदल की सूचना नहीं है.