राज्यसभा में पीएम मोदी ने बीते दिनों देश के पूर्व राष्ट्रपति मनमोहन सिंह के लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी से मांफी मांगने की मांग की थी जिसपर अब एक-एक कर बीजेपी के सभी नेता सफाई देते नज़र आ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला :
- बीते दिनों पीएम मोदी ने राज्यसभा में सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया था.
- जिसमे उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया था.
- आपको बता दें कि इस कार्यवाही के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था.
- साथ ही मनमोहन सिंह के पाक-साफ़ दामन की बात करते हुए उनपर एक टिप्पणी भी कर दी थी.
- दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला केवल एमएम सिंह ही जानते हैं’.
- जिसके बाद अब बीजेपी के सभी दिग्गज नेता एक-एक कर इस बयान पर सफाई दे रहे हैं.
- आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी पार्टी प्रमुख अमित शाह ने हरिद्वार में रैली को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था.
- जिसके तहत उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने जो भी कहा है बिलकुल ठीक कहा है.
- अब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस टिप्पणी पर उनका बचाव करते हुए एक बयान दिया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसी की अवमानना नहीं की है.
- साथ ही कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का वे सभी सम्मान करते हैं.
- जिसके बाद उन्होंने कहा कि पीएम ने पूर्व प्रधामंत्री एमएम सिंह के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया था.