प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय कज़ाकिस्तान के दौरे पर हैं. जिसके तहत वे अब कज़ाकिस्तान पहुँच चुके हैं जहाँ उनका दिग्गजों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी यहाँ होने वाली शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन(SCO) समिट में भाग लेंगे.
पाकिस्तान समेत कई देश होंगे शामिल :
- कज़ाकिस्तान में आठ और नौ जून को शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन की समिट होने जा रही है.
- इस दौरान पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और बैठकों में हिस्सा लेंगे.
- जिसके तहत आज वे कजाकिस्तान रवाना हुए थे और अब वे अपने गंतव्यस्थल पहुँच चुके हैं.
- बता दें कि कज़ाकिस्तान के राजनैतिक दिग्गजों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गे है.
- इस कार्यक्रम के तहत कल के दिन उद्घाटन होना है जिसमे पीएम मोदी मौजूद रहेंगे.
- गौरतलब है कि यह कार्यक्रम हर साल होता है जिसमें इस साल की थीम फ्यूचर एनर्जी रखी गयी है.
- बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साईट पर इसकी जानकारी दी.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि अब भारत भी इस SCO का भाग बनने जा रहा है.
- साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य 40 प्रतिशत मानवता है और 20 प्रतिशत विश्व GDP है.
- आपको बता दें कि इस समिट में पाकिस्तान भी सम्मिलित होने वाला है.
- साथ ही कज़ाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, रूस आदि शामिल होंगे.
- यही नहीं ये सभी देश एक साथ अपनी सेनाओं को सैन्य अभियास का परीक्षण भी देंगे.
- बता दें कि इस समिट में भाग लेने से भारत को SCO की पूरी मेम्बरशिप मिल जायेगी जिसका भारत लंबे समय से इंतज़ार कर रहा था.
- बता दें कि भारत इस बैठक पर 2005 से नज़र बनाये हुए है और इस दौरान कई बैठकों में हिस्स भी लिया है.
- इस बैठक में भारत व अन्य देशों के बीच सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर कई चर्चाएँ और संधियाँ होना भी तय है.
यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ‘ढाई मोर्चे’ पर युद्ध के लिए तैयार-आर्मी चीफ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें