प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। मोदी दो दिन संगम नगरी इलाहाबाद में रहेंगे। पीएम के आगमन से पहले पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।
ये है पीएम का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम…
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार दोपहर 1:25 बजे दिल्ली से इलाहाबाद के लिए रवाना होंगे।
-
मोदी विशोष विमान से दोपहर 2:40 बजे इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
-
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:45 बजे बमरौली एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
-
जहां से वह 3:00 बजे होटल कान्हा श्याम जाएंगे।
-
इलाबाद स्थित होटल कान्हा श्याम में दोपहर 3:30 बजे तक वह भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
-
भाजपा नेताओं संग बैठक के बाद प्रधानमंत्री 3:35 बजे होटल से इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए निकलेंगे।
-
मोदी 3:40 पर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच कर शाम 4:00 बजे हाईकोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-
4:00 बजे हाईकोर्ट से निकलने के बाद मोदी 4:05 बजे इलाहाबाद सर्किट हाऊस पहुंचेंगे।
-
4:55 बजे सर्किट हाउस निकलकर वह कार्यकारिणी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए शाम 5:00 बजे काली प्रसाद कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे।
-
शाम 8:00 बजे तक मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल रहेंगे।
-
रात 8:05 बजे कॉलेज ग्राउंड से निकलकर 8:10 बजे वापस सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
-
इसके बाद मोदी 13 जून की सुबह 9:55 बजे सर्किट हाउस से चलकर 10:00 बजे केपी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे।
-
जहां वह 4:15 बजे तक पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।
-
13 जून को शाम 4:55 बजे केपी कॉलेज ग्राउंड से चलकर 5:00 बजे परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परेड ग्राउंड पर शाम 6:00 बजे तक एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
-
इसके बाद 6:05 बजे परेड ग्राउंड से निकलकर हेलिकॉप्टर से 6:15 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
-
वहां से 6:20 बजे प्लेन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।