प्रधानमन्त्री बनने के पश्चात मोदी जी का गयारवाह दो दिवसीय गुजरात दौरा था. उनका मकसद सोमनाथ दर्शन और कार्यक्रमों में भाग लेना नहीं था. उन्हें आने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों पर रणनीति तय करनी थी. मोदी जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बंद दरवाजों के पीछे बैठक की.अटकलें लगाई जा रही है कि गुजरात में भी जल्द चुनाव आयोजित होंगें.
फरवरी 2014 में मोदी ने किया था सोमनाथ दर्शन
- अगर पार्टी कार्यकर्ताओं की मानें तो मोदी चुनावों से पहले
- सोमनाथ दर्शन करने जातें हैं. इससे साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि
- गुजरात में भी जल्द चुनावी दंगल हो सकता है.
- अभी आधिकारिक संकेत नहीं मिले हैं पर पार्टी का मानना है कि
- वो चुनावों के लिए तैयार है.
- भाजपा प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा है कि चुनाव दिसम्बर 2017 में हो सकते हैं.
गुपचुप बैठकों का दौर
- प्रधानमन्त्री मोदी ने गुजरात पहुँच सभी विधायकों के साथ गुप्त मीटिंग की.
- यह बैठक बंद दरवाज़े के पीछे हुई. सांसदों का फोन भी इस मीटिंग में
- दरवाज़े के बाहर रखवाया गया था. इस मीटिंग को प्रधानमन्त्री ने
- संबोधित किया उन्होनेई चुनावों में जीतने के लिए कार्यरत रहने को कहा.
- प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा 2019 चुनावों को जीतने से पूर्व
- गुजरात में भारी अंतर से जीत दर्ज करना बेहद ज़रूरी है.
- पार्टी को मज़बूत रहने की ज़रूरत है.
- साथ ही 150 सीट का लक्ष्य जीतने को कहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें