भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय दौरे पर हैं. 3 देशों के उनके इस दौरे का आज आखिरी दिन हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान सिंगापुर के साथ 8 अहम समझौतों पर सहमति दी.  

अमेरिकी रक्षा सचिव से की मुलाक़ात:

नरेद्र मोदी के तीन देशों के पांच दिवसीय दौर का आज आखिरी दिन हैं. पीएम मोदी इस समय सिंगापुर मैं हैं. प्रधानमंत्री ने आज सिंगापुर में अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से मुलाकात की.

पीएम मोदी अमेरिकी रक्षा सचिव से मुलाकात से सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से मुलाकात की. उन्होंने पूर्व पीएम गोह चोक के साथ क्लिफॉर्ड पियर में महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया.

महात्मा गांधी पट्टिका अनावरण करने से पहले पीएम मोदी ने गोह चोक तोंग से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की.

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम:

क्लिफॉर्ड पियर में महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी चूलिया मस्जिद, श्रीमरम्मन मंदिर और इंडियन हेरिटेज सेंटर को भी देखने जाएंगे.

अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस के साथ मुलाकात

भारत-सिंगापुर के बीच हुए 8 समझौते:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर ने अपने समकक्ष ली सीन लुंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद की. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत और सिंगापुर जल्द ही अपने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) को और आगे ले जाएंगे.

भारत और सिंगापुर के दोनों शीर्ष नेताओं ने ने शिखर बैठक के बाद विभिन्न क्षेत्रों में आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

मोदी ने बैठक के बाद प्रधानमंत्री ली के साथ संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “हम सीईसीए की दूसरी समीक्षा से खुश हैं.”

बता दें कि भारत और सिंगापुर ने 2005 में सीईसीए पर हस्ताक्षर किया था.

गौरतलब हैं कि सिंगापुर पहला ऐसा देश है, जिसके साथ भारत ने इस प्रकार का समझौता किया है. प्रधानमंत्री ली ने इस समझौते के बारे में कहा कि सीईसीए के प्रभावी होने के बाद से भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 25 अरब डॉलर हो गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में सिंगापुर, भारत के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में काम करेगा.

गांव बंद के ऐलान के बाद पंजाब के किसानों ने सड़कों पर फेंकी सब्जियां

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें