देश के गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत आज चुनावों के परिणाम सुबह 8 बजे से आने लगे थे. (pm modi) गौरतलब है कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कुल दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया की गयी थी, गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण बीते 9 दिसंबर को वहीँ दूसरा चरण बीते 14 दिसंबर को आयोजित किया गया था, गुजरात विधानसभा चुनाव मौजूदा समय में देश की दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के लिए रसूख का विषय बन गया था, भारतीय जनता पार्टी जहाँ सूबे में लगातार 22 सालों के अपने रिकॉर्ड को बरक़रार रखने की कोशिश में हैं, वहीँ कांग्रेस राज्य में अपना 22 साल पुराना सूखा खत्म करने की कोशिश में दिखाई दे रही थी.
मेरे हटने के बाद कई तरह की चर्चा हुई थी (pm modi)
- पीएम मोदी (pm modi) दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
- पीएम मोदी ने कहा कि यूपी चुनाव के वक्त भी नोटबंदी का दुष्प्रचार किया गया और कहा गया कि बीजेपी हार रही है ख़त्म हो रही है.
- लेकिन बीजेपी पर लोगों ने भरोसा जताया और भारी बहुमत दिया.
- आज गुजरात और हिमाचल की जनता ने इनको जवाब दिया है.
- नतीजों से तय हो गया कि देश रिफार्म को तैयार है.
- नयी अपेक्षा और नए सपने लेकर देश आगे बढ़ रहा है.
- मिडिल क्लास की उम्मीदें बढ़ी हुई हैं.
- अगर आप जनता की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरते तो आपको जनता स्वीकार नहीं करती है.
- जनता के विकास के रास्ते को चुना है.
- हम विकास की नयी उंचाईयों को पार करेंगे.
- एक ही पार्टी का लगातार जीतना राजनीतिक विश्लेषकों के लिए विश्लेषण का मुद्दा बना हुआ है.
जातिवाद को गुजरात ने नकार दिया (pm modi):
- तीन दशक से बीजेपी गुजरात में जीत रही है.
- बहुत साजिश की गई कि गुजरात में गिरा दिया जाये.
- जातिवाद के जाल में गुजरात के लोग नहीं फंसने वाले हैं.
- सत्ता की भूख के लिए जातिवाद का जहर फैलाया जा रहा है.
- हमनें जातिवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.
- गलत प्रचार कर गुमराह करने की कोशिश की गई.
- इन्होने खेल खेला लेकिन आपने इनको सफल होने नहीं दिया लेकिन ये लोग ये खेल आगे भी खेलेंगे.
- जो हुआ उसे भूलकर एकसाथ आगे आकर राज्य और देश को आगे ले चलें.
- गुजरात ने जातिवाद को नकारा है.
- सारे गुजराती एक हो जाओ और मिलकर आगे बढ़ें.
- ये असामान्य विजय है, चर्चा थी कि कहाँ मोदी कहाँ ये लोग.
- मेरे गुजरात छोड़ने के बाद भी जीत मिली ये ख़ुशी के पल है.
कांग्रेस की क्षणिक बढ़त ने बीजेपी को दिया था झटका
- कांग्रेस एक वक्त बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रही थी.
- उस वक्त बीजेपी कैंप में निराशा का माहौल था.
- कांग्रेस ने शुरू में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी.
- लेकिन बाद में एक निर्णायक बढ़त लेकर बीजेपी ने छठी बार गुजरात में सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया.
- गुजरात बीजेपी का गढ़ रहा है और बीजेपी ने इसको बचाने की कोशिश में थी और अंत में उसे सफलता मिली.
- पूरा चुनाव प्रचार अंत में पीएम नरेंद्र मोदी के आसपास घूमता रहा.
- कांग्रेस को हार्दिक और जिग्नेश मेवानी के साथ अल्पेश ठाकोर से उम्मीदें थीं.
- राहुल गाँधी ने कई रैलियां की और बीजेपी की बढ़त को कम करने की कोशिश की लेकिन बीजेपी अंत में चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें