राजधानी दिल्ली से आज प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन देशों के दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. जिसके तहत वे अपने इस दौरे के दौरान तीन देशों का भ्रमण करेंगे और इस दौरान कई राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा भी की जायेगी. बता दें कि इस दौरान वे सबसे पहले पुर्तगाल का दौरा करेंगे.
राष्ट्रपति ट्रम्प ने पहली बार भेजा बुलावा :
- पीएम मोदी आज से अपने तरीन देशों के दौरे पर हैं जिसके तहत वे सबसे पहले पुर्तगाल जायेंगे.
- बता दें कि पुर्तगाल में वे सबसे पहले पीएम एंटोनियो कोस्टा से मुलाक़ात करेंगे.
- जिसके बाद वे पुर्तगाल में रह रहे भारतीय समाज से भी मुलाक़ात करेंगे.
- अपनी यात्रा के दुसरे चरण में पीएम मोदी यूएस के दौरे पर जाऐगे.
- बता दें कि यह पहली बार हुआ है जब राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा पीएम मोदी को बुलावा भेजा गया है.
- जिसके बाद इस दौरान वे उनसे मुलाक़ात करेंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
- बताया जा रहा है कि उनकी चर्चाओं में से अहम मुद्दा आतंकवाद और एशिया से रिश्ते होगा.
- जिसके बाद पीएम मोदी की यात्रा का तीसरा चरण नीदरलैंड होगा जहाँ वे कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
- साथ ही इस दौरान वे सभी देशों के साथ राजनैतिक रिश्तों पर भी जोर डालेंगे.
पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम :
- 5:05 pm मिनट पर पीएम मोदी पुर्तगाल के लिस्बन एअरपोर्ट पहुंचेंगे.
- 6 pm पुर्तगाल के प्रधानमंत्री के साथ बैठक और उसके बाद लंच.
- 8:05 pm प्रेस स्टेटमेंट्स, एक्सचेंज ऑफ एग्रीमेंट्स और भारत-पुर्तगाल इंटरनेशनल स्टार्ट अप हब का लॉन्च.
- 8:40 pm पीएम मोदी का चंपालाइमुद फाउंडेशन का दौरा.
-
9:30 pm कॉम्यूनिडेड हिंदू डी पुर्तगाल की यात्रा और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत.
-
10:20 pm पीएम मोदी अपने पुर्तगाल के दौरे को पूरा कर अमेरिका की ओर उड़ान भरेंगे.
-
जिसके बाद अगले दिन सुबह छह बजे पीम मोदी वाशिंगटन डीसी पहुँच चुके होंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें