प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी देश के पहले पीएम होंगे जो महू स्थित अंबेडकर स्थल पर आएंगे।
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान
प्रधानमंत्री मोदी डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर महू से राष्ट्रव्यापी ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इस अभियान को पूरी तरह से जनता का अभियान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी के सम्बोधन को गांवो तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक पंचायत में इसकी व्यवस्था की गई है।
प्रधानंत्री का यह महत्वकांक्षी अभियान देशभर में 14 से 24 अप्रैल तक चलेगा, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार इसे 31 अप्रैल तक जारी रखेगी। इस अभियान के दौरान ‘सामाजिक समरसता’ के कार्यक्रम आयोजित होंगे और किसान सभाएं भी होंगी साथ ही कई अधिकारी भी इस दौरान गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
ई-एग्री बाजार पोर्टलः
- डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ई-एग्री बाजार (NAM) पोर्टल को लांच करेंगे।
- इस पोर्टल के जरिये किसान 21 थोक बाजारों में 25 कमोडिटी को बेच सकेंगें, और बाजार से अच्छी कीमत प्राप्त करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा NAM के लांच से 8 राज्यों की 21 मंडियों में इसका उद्घाटन किया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखण्ड, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में लांच होगा NAM।
- उत्तर प्रदेश के छः जिलों मथुरा, सहारनपुर, बहराइच, सुल्तानपुर, लखीमपुर और ललितपुर में गेंहू की बिक्री के लिए ई-पोर्टल बनाया जाएगा। जहां किसान अच्छी कीमत पर अपनी फसल बेंच सकेंगे।