हर साल की तरह अगले साल भी फरवरी महीने की शुरुआत में मोदी सरकार अपना तीसरा बजट पेश करेगी. जिसके तहत इस बजट पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश के वरिष्ठ अर्थशास्त्रियों और विश्लेषकों से मिलेंगे.
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी होंगे शामिल :
- खबर है कि सरकार जल्द ही अपने तीसरे बजट के लिए चर्चा करेगी
- जिसके तहत देश-विदेश के कई अर्थशास्त्री व विश्लेषक इस बैठक में शामिल होंगे
- बता दें कि इस तरह पीएम मोदी की यह साल में पहली मीटिंग है.
- गौरतलब है कि बैठक में नोटबंदी को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.
- नीति आयोग द्वारा समन्वित बैठक में पीएम अर्थशास्त्रियों से बजट को लेकर भी सुझाव मांग सकते हैं.
- इस बैठक में नीति आयोग प्रधानमंत्री मोदी के सामने अगले 15 साल को लेकर विचार भी रख सकता है.
- 28 जुलाई को पीएम ने नीति आयोग से भारत के विकास के लिए अगले 15 साल के लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाने को कहा था.
- बैठक में जिनको आमंत्रित किया गया है, उन लोगों में विवेक दहेजिया (अर्थशास्त्र के प्रोफेसर),
- एनआईपीएफपी के निदेशक रथिन राय, क्रेडिट सुइस के प्रबंध निदेशक नीलकांत मिश्रा
- इसके साथ ही ऑक्सस निवेश के अध्यक्ष सुरजीत भल्ला, जो कि इंडियन एक्सप्रेस में स्तंभकार हैं समिल्लित रहे.
- साथ ही नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय, वी के सारस्वत और रमेश चंद के साथ वाणिज्य और वित्त मंत्रालयों के सचिव स्तर के अधिकारियों की भी इस बैठक में भाग लेने की संभावना है.
- हालांकि नोटबंदी और नकदी की कमी को एजेंडे में उल्लेख नहीं किया गया है,
- परंतु माना जा रहा है कि इस पर भी चर्चा होने की संभावना है.