अपोलो अस्‍पताल में भर्ती तमिलनाडु की सीएम जे. जयललित की सेहत को लेकर अटकलों का दौर जारी है. उनकी सेहत को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं होने की वजह से कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं.

कई नेताओं का हुआ दिल्ली दौरा-

  • दिल्ली से कांग्रेस और बीजेपी के हाई प्रोफाइल नेताओं ने चेन्नई दौरा किया है.
  • सीएम की सेहत की जानकारी लेने राहुल गांधी अपोलो अस्पताल गए.
  • बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी अपोलो अस्पताल पहुंचे.
  • अब ऐसी अटकलें हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी भी 15 अक्टूबर को चेन्नई जाएंगे.

स्‍वास्‍थ और बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं-

  • जयललिता की सेहत पर नजर रख रहे ब्रिटिश एक्सपर्ट डॉ. रिचर्ड बेली गुरुवार को एक बार फिर अपोलो अस्पताल पहुंच गये हैं.
  • उम्‍मीद है एक और मेडिकल बुलेटिन जारी किया जायेगा.
  • पिछले बुलेटिन में सिर्फ मुख्यमंत्री को दिए जा रहे इलाज के बारे में बताया गया है.
  • बुलेटिन में उनके स्‍वास्‍थ के बारे में और बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया.

सारे विभाग पनीरसेल्वम को सौंप-

  • 11 अक्टूबर को तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने जयललिता के सारे विभाग वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम को सौंप दिए.
  • हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि जयललिता मुख्यमंत्री के पद पर बनी रहेंगी.
  • जयललिता के लिए पूरे तमिलनाडु के लोग प्रार्थना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भुखमरी और कुपोषण में भारत नेपाल और बांग्लादेश से भी पीछे !

यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक के रवैये से मसूद अजहर बौखलाया

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें