प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर है. पीएम मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत साबरमती आश्रम से करेंगे. बता दें कि इस साल के आखिर में राज्य में चुनाव होने वाले है. चुनाव से होने से पहले यह पीएम मोदी की चौथी यात्रा है.
यह है पीएम मोदी का कार्यक्रम-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- इसके बाद 11.20 बजे पीएम मोदी साबरमती आश्रम जायेंगे.
- वहां डाक टिकट और कोइन का लोकार्पण करेंगे और करीब 1 बजे तक वहां रहेंगे.
- दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक पीएम मोदी सर्किट हाउस एनेक्सी में रहेंगे और लंच लेंगे.
- दोपहर 3 बजे अहमदाबाद से राजकोट के लिए रवाना होंगे और शाम 4 बजे राजकोट पहुंचेंगे.
- शाम 4.15 बजे राजकोट में पीएम मोदी रैसकोर्स ग्राउन्ड पर दिव्यांगो के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- इसके बाद शाम 5.30 बजे आजी डैम जाएंगे.
- वहां पीएम मोदी शाम 6 आजी डैम में नर्मदा नदी के पानी का स्वागत करेंगे.
- रात 7 से 8 बजे राजकोट में करीब 7 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे.
- इसके बाद रात 8 बजे राजकोट से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.
- रात 9 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- यहाँ से पीएम मोदी अहमदाबाद से गांधीनगर-राजभवन जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का किया हिंदी में स्वागत!
यह भी पढ़ें: शिवसेना ने की मोदी की प्रशंसा, कहा- जितनी तारीफ करें कम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें