प्रधानमन्त्री मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगें. इस दौरान वो कई कार्यक्रमों और मीटिंग्स का भाग बनेंगें. प्रधानमन्त्री नेशनल कन्वेंशन ऑफ़ वीमेन का उद्घाटन करेंगें. इसके बाद उद्योगपतियों की ओपाल प्रोजेक्ट की सभा को संबोधित करेंगें. मुख्य कार्यक्रमों में प्रधानमन्त्री नर्मदा नदी पर चार लेन ब्रिज का उद्घाटन करेंगें.
आज शाम पहुंचेंगें सूरत
- प्रधानमन्त्री सोमनाथ मंदिर में ट्रस्ट की मीटिंग में भी भाग लेंगें.
- आज शाम को प्रधानमन्त्री मोदी सूरत एअरपोर्ट पहुंचेंगें और वहां से सीधे ओएनजीसी की एक मीटिंग को संबोधित करने जायेंगें.
- मीटिंग के बाद वो भारुच में निर्मित अहमदाबाद- मुंबई नेशनल हाइवे का उद्घाटन करेंगें.
- प्रधानमन्त्री वहां पर लोगों संबोधित भी करेंगें और एक बस पोर्ट की आधारशिला रखेंगें.
- प्रधानमन्त्री के गुजरात आगमन पर मुख्यमंत्री विजयरूप रानी ने शाही भोज आयोजित किया है.
- यह भोज उनके घर गांधीनगर में होगा. इस भोज में गुजरात के तमाम राजनेता आयेंगें.
- प्रधानमन्त्री रात में गांधी नगर के राजभवन में ठहरेंगें.
दूसरे दिन का कार्यक्रम-
- अगले दिन प्रधानमन्त्री सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने जायेंगें.
- जिसके बाद मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग में भाग लेंगें.
- केशुभाई पटेल इस मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं.
- इसके अलावा अमित शाह और अमित शाह भी इस ट्रस्ट के सदस्य हैं.
- जो इस मीटिंग में भाग लेंगें. बुधवार को प्रधानमन्त्री अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर
- नेशनल कन्वेंशन ऑफ़ वीमेन सरपंच कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
- रूरल डेवलपमेंट और गुजरात सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.
- इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से सरपंच हिस्सा लेंगें.
- बीते कुछ वक़्त में चुनाव के चलते प्रधानमन्त्री गुजरात दौरे पर काफी बार आ चुके हैं.
- साल के अंत तक गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.