प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये देश की जनता से अनुरोध किया है. अपनी इस कांफ्रेंसिंग में उन्होंने कहा कि हास्य-विनोद तोड़ने के बजाय जोड़ता है. यही नही उन्होंने यह भी कहा कि रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में हास्य-विनोद और व्यंग्य ज़रूर होना चाहिए.
हास्य को बताया बेहतरीन मरहम :
- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में एक प्रेस-कांफ्रेंस की जिसमे उन्होंने जनता से खुश रहने की अपील की
- यही नहीं इस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हास्य को बेहतरीन मरहम है
- यही नही उन्होंने यह भी कहा कि हंसी मजाक, गाली या किसी अन्य शस्त्र की तुलना में अधिक शक्तिशाली है.
- मोदी बोले दैनिक जीवन में हास्य-विनोद एक मरहम का कार्य करता है.
- आपको बता दें कि मोदी तमिल पत्रिका तुगलक की 47वीं जयंती को संबोधित कर रहें थे.
- यह पत्रिका दिवंगत चो रामास्वामी द्वारा शुरू की गई थी
- इसके चलते उन्होंने इन मशहूर पत्रकार की हास्य-व्यंग्य की क्षमता का उल्लेख किया.
- प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा ‘मैं समझता हूं कि हमें व्यंग्य एवं हास्य-विनोद की आवश्यकता है.
- आज हमें हँसी-मजाक करने की ज़रूरत है,क्योकि यह तोड़ने की बजाय जोड़ने का काम करता है.
- इसी के आधार पर लोगों के बीच, समुदायों के बीच, समाजों के बीच सेतु बनाना है
- इसी के साथ उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके करीबी समझे जाने वाले चो रामास्वामी को श्रद्धांजलि भी दी.