प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु में प्रवासी भारतीय दिवस मे भाग लेने के बाद अब अपने गुजरात दौरे पर हैं. जिसमे वे 8वें वाइब्रेंट गजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे.
PIO कार्ड बदलने की बढ़ाई गयी तारीख :
- पीएम ने बीते दिन प्रवासी भारतीय PIO (पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन) कार्ड को जल्द से जल्द OCI (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्ड में बदल लेंने की सलाह दी.
- साथ ही उन्होंने बिना किसी जुर्माने के इस कार्ड को बदलने का पीरियड जून तक बढ़ा दिया है.
- इस कार्यक्रम में पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा चीफ गेस्ट रहे.
- इसके अलावा पीएम मोदी ने कार्यक्रम में FDI के बारे में बात की
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि “मेरे लिए FDI का मतलब सिर्फ फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट नहीं है,
- बल्कि इसका दूसरा मतलब फर्स्ट डेवलप इंडिया भी है.”
- उन्होंने साथ ही कहा कि “नो इंडिया प्रोग्राम के जरिए विदेशों में रहने वाले यंग इंडियंस के ग्रुप्स भारत आएंगे,
- पहला बैच बेंगलुरु में इस प्रोग्राम को अटैंड करेगा, मैं उनका स्वागत करूंगा.”
- उन्होंने यह भी कहा कि “मैं सभी PIO कार्ड होल्डर्स को प्रोत्साहित करता हूं
- जिसके तहत वे उसे OCI कार्ड में जल्द बदल लें, साथ ही कहा मैं जानता हूं आप लोग बिजी रहते हैं,ऐसी चीजें भूल सकते हैं,
- इसलिए बिना किसी जुर्माने के हम इस कार्ड को बदलने का पीरियड जून तक बढ़ा रहे हैं.”