भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज 92 साल के हो गए. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
पीएम मोदी ने दी बधाई:
- पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी.
- उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है.
- ट्वीट के जरिये मोदी ने लिखा है कि , कार्यकर्ताओं से ऐसे मिलते रहे हैं अटल बिहारी बाजपेयी.
See what Atal ji does when he meets a party Karyakarta. This simplicity and warmth of Atal ji we all cherish, pic.twitter.com/qhw7W27MWS
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2016
महान व्यक्तित्व के धनी हैं अटल बिहारी वाजपेयी:
- अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था.
- बहुमुखी प्रतिभा के धनी अटल बिहारी बाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की.
- प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान पोखरण में परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध जैसी घटनाएँ अहम रहीं.
- अटल बिहारी बाजपेयी को 1992 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया.
- 1994 में उन्हें लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- 2014 में जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी.
- 27 मार्च 2015 के दिन अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
- प्रखर वक्ता और एक कवि के रूप में भी अटल बिहारी वाजपेयी को प्रसिद्धि मिली.
- अटल बिहारी बाजपेयी अब राजनीति से सन्यास ले चुके हैं.
- उनके पैतृक गांव बटेश्वर में धूमधाम से जन्मदिन मनाया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें