ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi ) ने शुभकामनायें दी हैं. उन्होंने कहा कि ये पर्व एकता और भाई-चारे का सन्देश देता है.
आज है ईद-उल-फ़ित्र
- ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर बाजारों में रौनक है.
- देर रात तक लोगों ने जमकर अपनी पसंदीदा वस्तुएं खरीदीं।
- देश के विभिन्न इलाकों में आज ईद का पर्व मनाया जा रहा है.
- मुस्लिम समुदाय के इस पर्व पर देश भर में धूम है.
- एकता और भाई-चारे का सभी एक दूसरे को सन्देश दे रहे हैं.
Eid-ul-Fitr greetings! May this auspicious day further the spirit of peace and brotherhood in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2017
श्रीनगर में ईद के मद्देनज़र बाज़ारों में रौनक बढ़ गई है. बीते दिन श्रीनगर में हालात काफी नाज़ुक थे लेकिन ईद के कारण बाज़ारों में चहलपहल बढ़ गई है.
- जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाज़ारों में चहलपहल शुरू हो गई है.
- घाटी के लोग ईद की खरीददारी के लिए बाज़ारों का रुख कर रहे है.
- बीते समय तनाव की स्थिति से बाद बाज़ारों में भीड़ जमा हो रही है.
- बाज़ार में भीड़ के बढ़ते सुरक्षा के इंतज़ाम भी किये जा रहे है.
- किसी अनहोनी की आशंका के चलते इलाके के छपे-छपे पर पुलिस और सुरक्षाबलों की निगरानी रहेगी.
- CMS की मेजबानी में अन्तर्राष्ट्रीय CISV यूथ मीटिंग!
- 24 घंटे के भीतर फिर होने से बचा IIM रोड जैसा कांड!
- लाल बत्ती का मोह नहीं छोड़ पाए महेश त्रिवेदी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें