आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजधानी दिल्ली स्थित आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी थी। इस बैठक में आम आदमी के लिए एक बड़े फैसले पर कैबिनेट ने अपनी मोहर लगा दी है।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
ब्याज पर मिलेगी ज्यादा राहत :
- आज पीएम मोदी के आवास पर केन्द्रीय मंत्रियों की कैबिनेट बैठक हुई थी।
- इस बैठक में मोदी सरकार ने जनता के लिए कई अहम फैसलों पर अपनी मोहर लगाई।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये घर खरीदने वालों को मिलने वाली ब्याज पर राहत बढ़ा दी गयी है।
- इसके अलावा जीएसटी को लेकर भी आम आदमी के लिए खास प्रावधान बनाने का फैसला हुआ है।
- इसके तहत सब्सिीडी का दायरा बढ़ाकर 90 सेंटीमीटर से 120 स्क्वायर मीटर एरिया किया गया है।
- साथ ही इस स्कीम के तहत घरों के लिए कारपेट एरिया भी बढ़ा दिया है।
- यह सुविधा लोगों को क्रेडिट लिंक्ड स्कीम के तहत प्रदान की जायेगी।
- साथ ही दाल को लेकर भी आम आदमी को बड़ी राहत दी गयी है।
- केन्द्रीय कैबिनेट ने अब दालों के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया है।
- मोदी सरकार ने जीएसटी को लेकर भी बड़ा फैसला कर दिया है।
- पीएम मोदी ने अखिल भारतीय समिति को स्थापित करने पर अपनी मोहर लगा दी है।
- इस तरह लोगों तक जीएसटी के कम दाम का फायदा नहीं पहुंचाने पर कार्रवाई की जा सकेगी।
- मुनाफोखोरी करने वालों के खिलाफ सजा पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपना बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि आगे विचार किया जाएगा मगर अभी सिर्फ समिति के गठन को मंजूरी मिली है।