प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एएमसीओडीआरआर ‘एशियन मिनिस्टेरिअल कांफ्रेंस ऑन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन’ सम्मलेन में सम्मिलित हों पहुंचे । जहाँ उन्होंने सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि “आपदा से सीखने के मौके नहीं गंवाने चाहिए”। साथ ही PM मोदी ने कहा कि “हर आपदाओं के बाद जो उससे निकली सीख होती है वह पन्नों में दर्ज की जाती है, लेकिन शायद ही कभी उसका इस्तेमाल होता है।”
एशियन मिनिस्टेरिअल कांफ्रेंस ऑन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन में बोले मोदी
- पीएम मोदी ‘एशियन मिनिस्टेरिअल कांफ्रेंस ऑन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन’ सम्मलेन में सम्मिलित हुए ।
- जहाँ पीएम मोदी ने बताया कि “पिछले 20 सालों में दुनिया और खासकर एशिया में काफी बदलाव हुए हैं।”
- मोदी ने कहा कि “इस बदलाव बहुत कुछ पॉजिटिव है।”
- उन्होंने ये भी बताया कि एशिया पैसिफिक क्षेत्र कई मामलों में दुनिया का नेतृत्व भी कर रहा है।
- मोदी ने कहा कि “25 साल पहले एशिया के कुछ ही देशों के पास आपदा प्रबंधन संस्थान थे।”
- “लेकिन अब करीब 30 एशियाई देशों के पास आपदाओं को लेकर इंस्टीट्यूशन्स हैं।”
- उन्होंने ने कहा कि “हमारे पास पूरी तरह काम कर रहा ओशियन सुनामी सिस्टम भी है।”
- प्रधानमंत्री ने कहा कि “आपदा प्रबंधन में महिलाओं को और अधिक शामिल किया जाना चाहिए।”
- “इसके अलावा आपदा से सीखने के मौके नहीं गंवाने चाहिए।”
- प्रधानमंत्री ने कहा कि “हर आपदाओं के बाद जो उससे निकली सीख होती है।”
- “वह पन्नों में दर्ज की जाती है, लेकिन शायद ही कभी उसका इस्तेमाल होता है।”
- पीएम मोदी ने सोशल मीडिया और मोबाइल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का भी सुझाव दिया।
ये भी पढ़ें :वीके सिंह ने उठाये पूर्व सैनिक के आत्महत्या करने पर सवाल !