पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी के गोरखपुर को एम्स का तोहफा दिया और खाद कारखाने का शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम मोदी ने गोरखपुर पहुंचकर गोरखनाथ मंदिर के का दर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल राम नाइक भी पीएम के साथ मौजूद रहें।
इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद से यूपी का भला नही होने वाला। इस रैली में मोदी की नजर पूर्वांचल के किसानों पर रही।
पीएम के सम्बोधन के मुख्य बिन्दुः
- गोरखपुर के लोगों को AIIMS और फर्टिलाइजर फैक्ट्री की सौगात के बाद पीएम मोदी ने भोजपुरी में लोगों का अभिवादन किया।
- इस दौरान पीएम ने पूर्वांचल से खुद को जोड़ते हुए कहा कि गोरक्षनाथ जी ने समाज की उन्नति की है और अवेद्यनाथ जी से मै पहले से संपर्क में रहा हूं।
- पीएम ने कहा कि आज लाखों संत और हज़ारों परम्पराएं भारत को आगे बढ़ा रहे हैं।
- अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा,गोरक्ष और संतों की धरती को नमन करता हूं। गोरखपुर के खाद कारखाने का श्रेय यहां की जनता को जाता है।
- पीएम ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ का सम्मान करता हूं, आपके मजबूत सांसद हमें सोने नहीं देते हैं।
- इस दौरान पीएम ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी सरकार विदेशों से उर्वरक मंगाती थी।
- उन्होने कहा कि सीएम रहते मैने केन्द्र को कई पत्र लिखे थे लेकिन दिल्ली की सरकार कोई जवाब नहीं देती थी।
- पीएम ने लोगों को विश्वास में लेते हुए कहा कि पूर्वोत्तर यूपी में बड़ा बदलाव आने वाला है, हमारी सरकार किसानों के लिए चिंतन कर रही है।
- पीएम ने कहा कि ‘पूर्वी उत्तर प्रदेश में पर्यटन, कृषि, उद्योग के लिए कई संभावनाएं हैं।
- पीएम ने कहा कि केन्द्र की नई विमान नीति से गोरखपुर जैसे शहरों में एयरपोर्ट बनेगा’, जिसके बाद गोरखपुर में पर्यटन बढ़ेगा।