भारत में आगामी पांच विधानसभा चुनावों की तैयारी राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोर शोर से चल रही है.पाँचों राज्यों में पार्टियों द्वारा रैलियां जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है.भाजपा,कांग्रेस आम आदमी पार्टी में चुनावों को जीतने का त्रिकोणीय मुकाबला चल रहा है.भाजपा के स्टार प्रचारक बन प्रधानमन्त्री मोदी गोवा में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं.
गोवा को सबसे विकसित राज्य बनायेंगें
- प्रधानमन्त्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा अगर गोवा में भाजपा सरकार आई तो.
- गोवा को देश का सबसे सुखद और विकसित राज्य बनायेंगें.
- गोवा को पर्यटन स्थलों में सर्वप्रथम माना जाता है.
- इस तात्पर्य से गोवा में वीसा,ऑनलाइन वीसा सुविधा को और आसान बनाया गया है.
- जिसका असर दिखा है.गोवा में विदेशी पर्यटकों का हुजूम लगा रहता है.
- गोवा का हर स्तर पर विकास हो इसके लिए राज्य और
- केंद्र सरकार को मिलकर काम करना बेहद ज़रूरी है.
आगामी बजट पर प्रधानमन्त्री के बोल
- इस साल बजट एक महीने पहले पेश किया जा रहा है.
- विपक्ष की कई पार्टियों ने केंद्र को घेरने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी है .
- पार्टियों को पराजय का डर सता रहा है.इसलिए पहले से ही माहौल बनाया जा रहा है.
- प्रधानमन्त्री बोले लोकतंत्र के जेबकतरे किसी का भला नहीं चाहते.
- बजट की तारीखों को चुनावी मुद्दा बनाना साफ बता रहा है.
- विपक्ष को हार का डर सता रहा है.
गोवा को मज़बूत रक्षामंत्री गोवा ने दिया है
- प्रधानमन्त्री बोले देश को गोवा ने सबसे मज़बूत रक्षामंत्री दिया है.
- भारत द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है.
- विपक्ष का सत्तर साल का लूटा हुआ धन हमने सार्वजनिक किया.
- विपक्ष को इसकी चिंता सता रही है.