दो दिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) गुजरात दौरे पर हैं. सबसे पहले वह गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंचे और उसके बाद उन्होंने द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए GST के नियमों से होने वाले बदलाव पर भी बात की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में कई बड़े ऐलान भी किये थे. आज पीएम अपने गाँव वडनगर पहुंचे हैं.
पुरानी तस्वीरों को देखकर अभिभूत हुए पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को वडनगर में हुआ था.
- पीएम मोदी की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा भी यहीं से हुई थी.
- आज प्रधानमंत्री अपने पैतृक गाँव वडनगर पहुंचे हैं.
- इस मौके पर वडनगर रेलवे स्टेशन पर उनके अतीत की यादों से संजोया गया है.
- यहीं वडनगर रेलवे स्टेशन पर वो चाय की दुकान है, जो पीएम मोदी के पिता चलाया करते थे.
- वडनगर में हटकेश्वर मंदिर में पहुंचे प्रधानमंत्री, पूजा अर्चना भी की. साथ में मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मौजूद रहे.
जो भी इसी मिट्टी की वजह से हूँ:
- पीएम मोदी ने मिशन इन्द्रधनुष की शुरुआत की.
- इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गाँव में लोगों को संबोधित किया.
- वडनगर के लोगों को मैं नमन करता हूँ.
- आज मैं जो कुछ भी हूँ इसी मिट्टी की वजह से हूँ.
- PM बनने के बाद पहली बार वडनगर पहुंचे हैं
- मैं यहाँ से नई ऊर्जा लेकर जा रहा हूँ और ज्यादा मेहनत करूँगा
- यहाँ मुझे कई पुराने मित्र मिले.
- नई ऊर्जा के साथ जा रहा हूं, और मेहनत करूंगा.
- मैं आज वडनगर से देश के सभी लोगों से ये आह्वाहन करता हूँ कि इन्द्रधनुष कार्यक्रम को आप अपना कार्यक्रम बनाइये.
स्वच्छता अभियान का असर देश भर में:
- उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का असर देश भर में दिखाई दिया है.
- गुजरात खुले में शौच मुक्त राज्य बन गया है.
- अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरुरी है.
- सभी को दवाई मिले अच्छी सुविधा मिले, इसके लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है.
- उन्होंने कहा कि डॉक्टरों से कहा कि आप लोग सामाजिक कार्य करते हैं जिम्मेवारी भी उठाइये.
- उन्होंने मेरी बातों पर अमल किया, इस बात की ख़ुशी है कि गरीब प्रसूता माँ को मुफ्त में दवा देने का काम किया.
- टीकाकरण एक आन्दोलन के रूप में चल रहा है.