देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. गुजरात में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण कई इलाके डूब गए है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई दौरा करेंगे.
हवाई सर्वेक्षण करेंगे पीएम मोदी-
- पीएम मोदी गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से करीब 25 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
- खबरों के मुताबिक बाढ़ का सबसे बुरा असर बनासकांठा में है।
- बताया जा रहा है कि यहां लगभग 1000 लोग फंसे हुए है।
- बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के बचाव के लिए एयर फोर्स, आर्मी, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनाती की गई हैं।
हालात बेहद ख़राब-
- गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है।
- कई इलाकों में हालात काफी खराब हो गए हैं।
- लगातार बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
- कई इलाकों में अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद करने पड़े हैं।
मुख्यमंत्री ने किया दौरा-
- 23 जुलाई को मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने राज्य के कई क्षत्रों का हवाई दौरा किया था।
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: मौसम ने ली करवट, बारिश ने बढ़ाई लोगों की दिक्कत
यह भी पढ़ें: मप्र में मौसम हुआ सुहाना, बिहार में तेज़ बारिश की संभावना!