प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों की क्लास ली और उनसे पूछा कि गांव में कभी आप लोग जाते हैं या नहीं। साथ ही उन्होंने गैस योजना के बारे में भी इन सांसदों से जवाब माँगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी सांसदों के रवैये से नाराज हैं और उन्होंने एक महीने के भीतर दूसरी बार योजनाओं के संबंध में सभी सांसदों की बैठक बुलाई है।
नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से पूछा कि क्या वो लोग अपने क्षेत्र में जाते हैं और वहां के गांव में सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराते हैं या नहीं।
बता दें कि 1 मई को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने बलिया से की जिसके तहत 5 करोड़ परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने इस बाबत भी सांसदों से सवाल किया और कहा कि गैस से सम्बंधित योजनाओं के बारे में भी जनता को बताइए और उन्हें आश्वस्त करिये कि इन योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा।
प्रधानमंत्री इस बात से चिंतित हैं कि योजनाओं का लाभ जनता को अधिक से अधिक नहीं मिल पा रहा है और इस चिंता को पूर्व में भी लोकसभा सत्र में उन्होंने जाहिर किया था और कहा था कि अधिकारियों को उचित निर्देश देने की जरुरत है जिससे वो जनता को योजनाओं की पूरी जानकारी दे सकें।