देशभर में आज दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दुसरे को बधाई दे रहे हैं, खुशियाँ बाँट रहे हैं, वहीँ पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार चौथी बार दिवाली के मौके पर जवानों के बीच पहुंचे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी. वहीं पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने एलओसी पर जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर पहुंच गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी हर साल दिवाली के मौके पर जवानों के बीच जाकर उनके साथ त्यौहार मनाते हैं. हम सभी सुकून से घरों में अपनों के बीच त्यौहार इसलिए मना पाते हैं क्योंकि सरहद पर जवान हमारी रक्षा में तैनात रहते हैं.
जवानों संग पीएम मोदी मना रहे दिवाली
- 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपनी दिवाली सियाचिन में सेना के जवानों के साथ मनाई थी.
- 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था.
- 2016 में दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी जवानों के बीच गए थे.
- वहीँ अबकी बार गुरेज में जवानों के बीच दिवाली के मौके पर उनका उत्साह बढ़ाने और उनकी दिवाली की शुभकामनायें देने पीएम मोदी पहुंचे हैं.
- आज दिवाली के मौके पर देशभर में धूम है. त्यौहार के कारण बाजारों में भी रौनक दिखाई दी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें