प्रधानमंत्री मोदी अपने छह दिवसीय विदेश दौरे के अंतिम चरण में है। इस दौरान पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर है। यहाँ पीएम मोदी ने फ्रांस के फ्रेंच राष्ट्रपति इमॅन्यूएल मैक्रॉन से मुलाक़ात की। भारत और फ्रांस के साझा प्रेस वक्तव्य के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत और फ्रांस के सांस्कृतिक संबंधों को और बेहतर बनाना चाहते हैं।
पीएम मोदी का फ्रांस दौरा-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ्रांस और भारत के द्विपक्षीय संबंध बहुत गहरे है।
- उन्होंने कहा कि वैश्विक संदर्भ में भी दोनों देशों के संबंधों का महत्व है।
- पीएम मोदी ने मानवता के सामने पर्यावरण और आतंकवाद को सबसे बड़ी चुनौती बताया है।
- पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस के साथ भारत पर्यावरण के क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा।
- इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमॅन्यूएल मैक्रॉन ने कहा कि भारत-फ्रांस सुरक्षा, रक्षा क्षेत्र और आतंकवाद के ख़िलाफ़ मिलकर काम करते रहेंगे।
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमॅन्यूएल मैक्रॉन ने मेक इन इंडिया की प्रशंसा की और इसे बढ़ावा देने की बात कही।
- इस साझा प्रेस वक्तव्य के बाद पीएम मोदी ने पेरिस के युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के विदेश दौरे का अंतिम चरण, फ्रेंच राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें