कोटा के अनाथालय में रहने वाले बच्चों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार रुपये मदद का ऐलान किया है। अनाथालय के बच्चों ने नोटबंदी के कारण उनके 96500 रुपये बेकार होने को लेकर पीएम मोदी से गुहार लगाई थी।
मोदी ने की अनाथ बच्चों की मदद-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटा के अनाथ बच्चों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है।
- कोटा के अनाथाश्रम में रहने वाले सूरज और सलोनी ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर मदद की गुहार लगाई थी।
- बता दें कि इन बच्चों के नोटबंदी के कारण 96500 रुपए बेकार हो गए थे।
- सूरज और सलोनी ने बताया कि उनकी मां ने यह रुपए उनके भविष्य के लिए जोड़े थे।
- 14 साल के सूरज और 12 साल की सलोनी की मां की 4 साल पहले हत्या कर दी गई जबकि पिता की मौत बचपन में ही हो चुकी थी।
- पीएम मोदी ने इन मासूम बच्चों की बात सुनी और उनको मदद का आश्वासन दिया।
- पीएम मोदी ने इस बच्चों को 50 हजार रुपये मदद का ऐलान किया।
- दोनों बच्चे पीएम मोदी से मुलाकात करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: कार्यकाल खत्म होने से पूर्व राष्ट्रपति ने खारिज की दो और दया याचिकाएं!
यह भी पढ़ें: शौच करती महिलाओं की तस्वीर लेने का किया विरोध, मिली मौत!