अपने गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वडोदरा पहुचे जहाँ उन्होंने ईको फ्रेंडली एयरपोर्ट पर बने इंटरनेशनल टर्मिनल का उद्घाटन किया । प्रधानमंत्री ने कहा ग्रीन मोमेंट का हिस्सा बने दो एअरपोर्ट में से एक एअरपोर्ट वडोदरा का भी है । PM मोदी ने कहा कि ‘इस एअरपोर्ट को बनाने में कोयले कि राख से बने ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। जिससे पर्यावरण कि भी रक्षा हो सकेगी।
देश में पहली बार एविएशन पालिसी बनाई गई
- अपने गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वडोदरा पहुचे जहाँ उन्होंने इंटरनेशनल एअरपोर्ट का उदघाटन किया।
- पूरी तरह से ईको फ्रेंडली होने के कारण वडोदरा का यह हवाईअड्डा अपने आप में अनोखा हवाई अड्डा है।
- हवाई अड्डे के उद्घाटन के दौरान PM मोदी ने कहा कि “हिंदुस्तान के गणमान्य एअरपोर्ट में वडोदरा का ये ऐर्पोत भी गिना जायेगा।’
- मोदी ने कहा कि ‘इसे बनाते समय फ्रेंडली एन्वाइरन्मन्ट ,ईको सिस्टम का खास ख़याल रखा गया है।’
- ‘इस एअरपोर्ट को ग्रीन मोमेंट का हिस्सा मानना चाहिए।’
- PM ने बताया कि ‘पहले बिजली बनाने को कोयले का इस्तेमाल होता था।’
- ‘कोयले कि राख से पर्यावरण को नुक्सान पहुँचता था।’
- ‘लेकिन इस एअरपोर्ट कि इमारत बनाने में उसी राख से बने ईंटों का इस्तेमाल हुआ है ।’
- कोयले कि राख को यहाँ इस्तेमाल में लाने से वेस्ट का इस्तेमाल भी हुआ और पर्यावरण कि रक्षा भी साथ में हुई।’
- प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ‘इस एअरपोर्ट के बनने से रोज़गार संभावनाएं बढेंगी तथा आर्थिक कारोबार को गति मिलेगी।’
- मोदी ने कहा कि ‘हमारी सरकार ने आज़ादी के बाद पहले बार एविएशन पालिसी बनाई है।
- ‘इस पालिसी से इस मामले में कब कितनी तरक्की करनी है इस बार को एक विज़न मिलेगा।’
ये भी पढ़ें :जनता दरबार कार्यक्रम बंद कर अब लोक संवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे नितीश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें