प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के जामनगर में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण फॉर इरिगेशन (SAUNI) परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। पीएम ने आजी बांध पहुंचकर इस प्रोजेक्ट का उद्धाटन किया। इस परियोजना से सौराष्ट्र के 116 छोटे बड़े जलाशयों को भरा जाएगा। सौराष्ट्र में होने वाली पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाने में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है। बताया जा रहा है आने वाले कई सालों तक सौराष्ट्र में पानी की समस्या नहीं होगी।
- 12,000 करोड़ रुपये की SAUNI परियोजना पीएम की महत्वकांक्षी परियोजना मानी जाती है।
- उन्होने 2012 में इस परियोजना की घोषणा की थी उस वक्त वह गुजरात के सीएम थें।
- इस परियोजना के जरिए 10 लाख 22 हजार एकड़ भूमि को खेती के लिए पानी मिलेगाष
- इस प्रोजेक्ट के तहत 1,126 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
- नर्मदा के पानी से सौराष्ट्र के 116 जलाशयों को पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा।
- इसके जरिए सिंचाई और पेयजल संकट झेल रहे सौराष्ट्र को राहत पहुंचायी जा सकेगी।
पीएम मोदी के कढ़ाई वाले सूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!
जनसभा को करेंगे संबोधितः
- मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार गुजरात में किसी जनसभा को संबोधित करेंगे।
- पिछले 2 सालों से उन्होने गुजरात में किसी जनसभा को संबोधित नहीं किया है।
- पीएम मोदी की इस जनसभा में करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।
- दो साल बाद प्रधानमंत्री के सौराष्ट्र दौरे के कई राजनीतिक मायने भी है।
- पीएम की इस रैली को गुजरात में होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव के चुनावी कैंपेन के तहत देखा जा रहा है।
- पाटीदार नेता बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और यहां पाटीदारों की तादाद ज्यादा है।
- पीएम की जनसभा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।