प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन मोडासा पहुंचे है. यहाँ पीएम मोदी जल परियोजना और स्टेडियम का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में टेक्सटाइल मेले का भी उद्घाटन किया.
पीएम मोदी ने दी गुजरात को सौगात-
- दो दिवसीय गुजरात यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
- इस दौरान पीएम मोदी ने मोडासा में जल आपूर्ति योजनाओं की नींव रखी.
- पीएम ने मोडासा में एपीएमसी भवन का भी उद्घाटन किया.
- इसके अलावा पीएम ने मोडासा बस पोर्ट को देश को समर्पित किया.
- जल वितरण योजना को भी पीएम ने देश को समर्पित किया.
परियोजनाओं से पानी की दिक्कत होगी खत्म-
- पीएम मोदी ने मोडासा की जनता को संबोधित किया.
- इस दौरान पीएम ने कहा कि मुझे मोडासा के लोगों के लिए काम करने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
- पीएम मोदी ने कहा कि इन विभिन्न परियोजनाओं से पानी कि दिक्कत खत्म होगी.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि कई दल महज कागजों पर दावे करते हैं, भाजपा ने वादों को हकीकत में तब्दील किया है.
- इस दौरान पीएम ने कहा कि हमने हमेशा लोगों को पानी मुहैया कराने के मुद्दे पर ध्यान दिया है, जब तक गुजरात के हर कोनों में पानी नहीं पहुंचता, विकास मुमकिन नहीं.
यह भी पढ़ें: खुले आसमान के नीचे सड़कर बर्बाद हो रहा हजारों टन प्याज़!
यह भी पढ़ें: दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर पीएम मोदी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें