प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नर्मदा सेवा मिशन की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी 100 दिनों से जारी नर्मदा यात्रा का आज समापन होगा। इस कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी माँ नर्मदा की जन्मस्थली अमरकंटक पहुंचेंगे।

पीएम मोदी आज अमरकंटक में-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नर्मदा सेवा यात्रा का समापन और नर्मदा सेवा मिशन का प्रारंभ अमरकंटक में करेंगे।
  • पीएम मोदी का यह कार्यक्रम में करीब डेढ़ घंटे ही रहेंगे।
  • कार्यक्रम स्थल में 350 सीसीटीवी कैमरें लगाये गये है।
  • पीएम के कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए 50 आईपीएस अधिकारी, 10 जिलों के अपर कलेक्टर के साथ-साथ आईजी, डीआईजी की पूरी टीमों को तैनात किया गया है।
  • 5 लाख से अधिक लोगों के इस कार्यक्रम में आने की संभावना है।

पीएम मोदी का कार्यक्रम-

  • प्रधानमंत्री का हेलीपैड अनूपपुर जिले के जनजातीय विवि परिसर में 1 बजकर 35 मिनट पर उतरेगा।
  • 22 किमी का सड़क का सफर तय कर पीएम मोदी 2 बजे मां नर्मदा के उदगम स्थल पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे।
  • मंदिर में 20 मिनट तक पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाएंगें।
  • इसके बाद 7 वाहनों का काफिला पीएम को लेकर कार्यक्रम पहुंचेगा।
  • आयोजित कार्यक्रम स्थल में पीएम एक घंटे रहने के बाद 3 बजकर 20 मिनट पर रवाना हो जाएंगें।

यह भी पढ़ें: ओल्ड हैदराबाद को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहने वाले भाजपा विधायक पर कसा शिकंजा!

यह भी पढ़ें: मुंबई: 15 वर्षीय किशोर को क्रिकेट बल्ले से पीटा, मौके पर हुई मौत!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें