भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को केरल के कोझीकोड में जनसभा को संबोधित करेंगे। हाल ही हुए उरी हमले के बाद यह पहला मौका होगा, जब पीएम किसी जनसभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं पीएम:
- केरल के कोझीकोड में पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को केरल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- मोदी यहाँ भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।
- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर यह पहला मौका है, जब पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।
- बैठक में भाजपा के शीर्ष नेताओं सहित 1700 नेता शामिल हुए हैं।
- कार्यकारिणी बैठक में उरी हमले को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।
राष्ट्रीय परिषद् भाजपा डिसीजन मेकिंग बॉडी है:
- केरल के कोझीकोड में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है।
- जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना संबोधन करेंगे
- गौरतलब है कि, राष्ट्रीय परिषद् भाजपा की सबसे बड़ी डिसीजन मेकिंग बॉडी है।
- जिसके तहत ये सम्भावना जताई जा रही है कि, मीटिंग के बाद केंद्र सरकार अपनी विदेश नीति में भी बदलाव कर सकती है।
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले से ही कोझीकोड में पहुंचे हुए हैं।
- बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और विधायक शामिल हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाइव: