प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2014 में ऐतिहासिक बहुमत हासिल करने के बाद केंद्र सरकार की कमान संभाली थी, जिसके तहत पीएम मोदी लगातार देश की जनता से संवाद के माध्यम से जुड़े रहते हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 24 सितम्बर को देश की जनता से एक बार फिर से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से संवाद करेंगे.
प्रधानमंत्री रविवार को 37 वीं बार करेंगे मन की बात:
- पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार को कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश की आम जनता के साथ विचार साझा करेंगे.
- मन की बात का यह 37वां संस्करण है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस कार्यक्रम के लिए जनता से अपने विचार और सुझाव साझा करने की अपील की है.
- प्रधानमंत्री मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों एवं सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे.
- यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी केन्द्रों से प्रसारित किया जाएगा.
- सीधे प्रसारण के तुरंत बाद प्रादेशिक भाषाओं में भी अनुवाद प्रसारित किया जाएगा.
- प्रधानमंत्री मोदी रविवार के दिन मन की बात करते हैं.
- सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से आये सुझावों पर भी पीएम बात करते रहे हैं.
- पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो पर मन की बात करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें